नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. आप और कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की उपस्थिति में सोमवार को आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और एनसीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पश्चिम दिल्ली मटियाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रतिनिधि कृष्णा सहरावत, विधानसभा चुनाव में छतरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सतीश लोहिया, पूर्वी दिल्ली के सिख समाज सेवी सरदार जीबीएस सिंह और एनसीपी नेता राजेन्द्र सिंह, केपी सिंह और शैलेंद्र सिंह सहित प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होकर प्रदेश अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने सभी को पटका पहनाकर भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके प्रधान सेवक दिन रात देश की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं और हम सभी उन्हीं के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों में स्वस्थ गठबंधन नहीं बल्कि घोटालों की सजा के डर से बना बंधन है. जिसमें सभी अपने-अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए एक दूसरे का सहारा ले रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी छोड़कर कई सिख भाईयों ने भाजपा की सदस्या ली है. इसलिए अरविंद केजरीवाल से एक सवाल है कि क्या आप सिख दंगे के प्रमुख दोषी जगदीश टाइटलर के साथ खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचारों का हिसाब लेगी.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल ने सिसोदिया को किया सैल्यूट, बताया- देशभर में मुफ्त शिक्षा और बिजली देने का प्लान
वहीं, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भाजपा में हर एक कार्यकर्ता बराबर है. आने वाला लोकसभा चुनाव हम अपने कार्यकर्ताओं के सहारे और पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के बल पर एक बार फिर से जीतेंगे और साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी दो तिहाई बहुमत से जीत कर भाजपा की सरकार बनाएंगे.
पश्चिम दिल्ली मटियाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रतिनिधि कृष्णा सहरावत ने कहा है कि आज दिल्ली की आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है केजरीवाल जी कैसे थे कि हम कांग्रेस के नेताओं को जेल भेजेंगे लेकिन आज उन्हें कांग्रेस के नेताओं के साथ गठबंधन कर रहे हैं सत्ता का लालच आ गया है वही हाल कांग्रेस सिर्फ गठबंधन के लिए हाथ मिलाना है। हम लोग पीएम मोदी से प्रेरित होकर भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं और मोदी सरकार देश में सबका साथ सबका विकास करेंगे.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा: वीडियो रीट्वीट करके गलती की