नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण को पहले से अधिक सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में 25 से 29 सितंबर 2024 तक यह ट्रेड शो आयोजित किया जाएगा. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण नई बिंदुओं पर अधिकारी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इसमें मोबिलिटी, ट्रैफिक प्रबंधन, संस्कृत प्रदर्शन, परिवहन और ब्रांडिंग जैसे क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
पहली बार 2023 में हुआ था आयोजितः दरअसल, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2023 में पहली बार आयोजित किया गया था. दूसरे संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर 2024 तक इंडिया एक्सपोमार्ट में होगा. पहले संस्करण में 500 से ज्यादा विदेशी खरीदारों सहित 70000 घरेलू खरीदारों को आकर्षित किया और कुल मिलाकर 3 लाख से अधिक आगुंतकों को आकर्षित किया. इसमें राज्य की आत्मनिर्भर भारत विजन के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए 'एक जिला एक उत्पाद' (ओडीओपी) जैसी योजनाओं की सफलता की कहानियों को साझा किया गया. इससे निर्यात और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई.
मिलेगा प्रोत्साहनः यूपीआईटीएस 2024 अपने पूर्ववर्ती संस्करण द्वारा रखी गई ठोस नीव पर उम्मीद से अधिक प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखता है. यह एक आउट सोर्सिंग प्लेटफार्म होने के नाते यह ट्रेड शो सरकारी अधिकारियों नीति निर्माताओं, उद्योग के नेताओं, उद्यमियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा. जिससे सहयोग के अवसर पैदा होंगे और उत्तर प्रदेश की शिल्प कौशल नवाचार और व्यावसायिक क्षमता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखा खादी का क्रेज, खादी से बने सामान और कपड़ों की दिखी भारी डिमांड
इंडिया एक्सपोमार्ट में आसान आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक बसों की होगी तैनातीः इंडिया एक्सपोमार्ट में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लोगों को वेन्यू तक आसान आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक बसों को तैनात किया जाएगा. साथ ही ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है. आसपास के जिलों के आरडब्ल्यूए और क्षेत्र की संस्थाओं को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो एक प्रमुख स्वदेशी सोर्सिंग मेले के रूप में स्थापित होगा जो अंतरराष्ट्रीय सोर्सिंग मेलों के साथ स्पर्धा कर सके.
ये भी पढ़ें : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगा 'बनारसी' तड़का, हथकरघे से सबका ध्यान आकर्षित कर रहीं अंगिका