हजारीबाग: जिले के इचाक प्रखंड के डुमरांव में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस जगह-जगह गश्त कर रही है. चौक-चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. कहा जा सकता है कि 24 घंटे बाद भी इलाके में दहशत का माहौल है. प्रशासन आम लोगों से अपील कर रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. शांतिपूर्वक अपनी दिनचर्या निपटाएं. 24 घंटे बाद स्थिति नियंत्रण में है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रशासन ने गश्त तेज कर दी है. इस घटना में 45 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीन को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सघन जांच चल रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों की पहचान कर रही है. मौके पर मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी मौजूद हैं.
जिस जगह पर पथराव हुआ, वहां एक सरकारी प्राथमिक उर्दू स्कूल भी है. जहां करीब 170 बच्चे पढ़ने आते हैं. घटना के दूसरे दिन स्कूल खुला है, लेकिन सिर्फ दो छात्र आए पहुंचे हैं. स्कूल के शिक्षकों का भी कहना है कि ऐसी घटनाओं से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जो निर्दोष होते हैं. पुलिस रात भर अपराधियों की तलाश करती रही. ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. सभी के मन में डर है. उनका यह भी कहना है कि हमारा देश हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. हमें मिलजुल कर रहना चाहिए. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है.
इस घटना में आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. अहम बात यह रही कि किसी का अस्पताल में इलाज नहीं हुआ. यानी सभी को मामूली चोटें आई हैं. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने भी कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन से अधिक वाहन आग के हवाले
नंबर एक, गाड़ी दो, मालिक अलग-अलग! सवालों के घेरे में परिवहन विभाग, जानें पूरा मामला
प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर हजारीबाग में भी प्रशासनिक दबिश, विभिन्न कोचिंग सेंटर का किया निरीक्षण