ETV Bharat / state

शांता कुमार से उनके निवास स्थान पर मिले संजय टंडन, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा - शांता कुमार

Sanjay Tandon Meet Shanta Kumar: भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से उनके निवास स्थान पर मिले. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीति से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 तक चर्चा की. शांता कुमार ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के कामों को जमकर सराहा.

Sanjay Tandon Meet Shanta Kumar
Sanjay Tandon Meet Shanta Kumar
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 1:55 PM IST

धर्मशाला: भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से उनके निवास स्थान पालमपुर में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा की.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, उससे साफ प्रतीत होता है कि भारत अब स्वर्णिम काल की ओर अग्रसर है. राम मंदिर निर्माण भारत के इतिहास का बहुत बड़ा हिस्सा है और इसका पूर्ण श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की कुशल नेतृत्व वाली सरकार को जाता है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था भी तेज गति से आगे बढ़ रही है, जो कि आज से पहले कभी नहीं हुआ.

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी ने अपनी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ शांता कुमार के साथ आज पालमपुर में शिष्टाचार भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के विषय में चर्चा की. चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हो रहे विकास की सराहना करते हुए धारा 370 व राम मंदिर जैसे जटिल विषयों के सौहार्दपूर्ण समाधान के चलते नरेंद्र मोदी के दौर को भारत के विकास के लिए ऐतिहासिक दौर बताया.'

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हिमाचल प्रदेश की राजनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. इस मौके पर प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों में जीत दर्ज करेगी और इस बार मार्जिन पहले से भी ज्यादा होगा. इस बार फिर हिमाचल की जनता भाजपा के साथ खड़ी होगी.

ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी के नेतृत्व में बना अयोध्या राम मंदिर, राहुल गांधी कर रहे भारत तोड़ो अन्याय यात्रा'

धर्मशाला: भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से उनके निवास स्थान पालमपुर में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा की.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, उससे साफ प्रतीत होता है कि भारत अब स्वर्णिम काल की ओर अग्रसर है. राम मंदिर निर्माण भारत के इतिहास का बहुत बड़ा हिस्सा है और इसका पूर्ण श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की कुशल नेतृत्व वाली सरकार को जाता है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था भी तेज गति से आगे बढ़ रही है, जो कि आज से पहले कभी नहीं हुआ.

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी ने अपनी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ शांता कुमार के साथ आज पालमपुर में शिष्टाचार भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के विषय में चर्चा की. चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हो रहे विकास की सराहना करते हुए धारा 370 व राम मंदिर जैसे जटिल विषयों के सौहार्दपूर्ण समाधान के चलते नरेंद्र मोदी के दौर को भारत के विकास के लिए ऐतिहासिक दौर बताया.'

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हिमाचल प्रदेश की राजनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. इस मौके पर प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों में जीत दर्ज करेगी और इस बार मार्जिन पहले से भी ज्यादा होगा. इस बार फिर हिमाचल की जनता भाजपा के साथ खड़ी होगी.

ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी के नेतृत्व में बना अयोध्या राम मंदिर, राहुल गांधी कर रहे भारत तोड़ो अन्याय यात्रा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.