नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया एलायंस के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही है. तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस व अन्य पार्टियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली में अभी तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए नहीं आई थी. लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. कल पूर्वी दिल्ली में सचिन ग्रामीण पंचायत करेंगे.
आखिरी दिन दो सभाएं करेंगे राहुल गांधी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राहुल गांधी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए आखिरी दिन 23 मई को दो जनसभाएं करेंगे. एक जनसभा उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में कन्हैया कुमार के लिए और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में उदित राज के लिए जनसभा करेंगे.
कांग्रेस व आप कार्यकर्ताओं की बीच खाई को भरेंगे पायलट: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. जबकि तीन सीट–उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. भले ही दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं लेकिन कार्यकर्ताओं के मन आपस में नहीं मिले थे. लेकिन जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के तीनों सीटों पर उम्मीदवारों के लिए रोड शो करके प्रचार प्रसार किया तब से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच की खाई पटने लगी है. अब दोनों पार्टियों का झंडा भी संयुक्त बनने लगा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भाजपा को चुनिए : गडकरी
23 मई को सचिन पायलट पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए ग्रामीण पंचायत करेंगे. बता दें कि सचिन पायलट राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के मतदाताओं में अच्छी पहचान रखते हैं. ग्रामीण पंचायत के जरिए स्थानीय लोगों की समस्याओं पर बात करेंगे. सचिन पायलट आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच खाई को भरने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट और राघव चड्ढा दिखे एक साथ, सहीराम पहलवान के समर्थन में की जनसभा