ETV Bharat / state

कालीमठ में चट्टान गिरने से कार चकनाचूर, चालक ने कूदकर बचाई जान, कालसी चकराता मार्ग 3 घंटे बाद खुला

Rock Fall on Car in Kalimath पहाड़ों में बारिश का असर दिखने लगा है. जगह-जगह पहाड़ी दरक रही है. कालीमठ मार्ग पर भी पहाड़ी से बोल्डर गिरने से कार चपेट में आ गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि चालक पहले ही कूद कर भाग कर गया. उधर, विकासनगर कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड के पास मलबा आने से बंद हो गया. जो करीब 3 घंटे बाद खुल पाया.

Rock Fall on Car in Kalimath
कालीमठ में चट्टान गिरने से कार चकनाचूर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 3, 2024, 1:11 PM IST

रुद्रप्रयाग/विकासनगर: बीती दो दिनों से पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. बारिश और बर्फबारी को जहां किसानों की फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है तो वहीं इस बारिश का असर हाईवे के साथ ही लिंक मार्गों पर भी दिखाई दे रहा है. बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे जगह-जगह जानलेवा बन गया है. वहीं, कालीमठ मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से से एक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि, चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. उधर, जौनसार बाबर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कालसी चकराता मोटर मार्ग भी मलबा आने से 3 घंटे बंद रहा.

कालीमठ मार्ग पर चट्टान गिरने से कार चकनाचूर: आज सुबह कालीमठ से सवारियों को गुप्तकाशी छोड़ने के बाद देहरादून निवासी अनिल कुमार अपनी कार से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. तभी विद्यापीठ से आधा किलोमीटर आगे चट्टान टूटकर सीधे कार पर आ गिरी. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही है कि इससे पहले ही वो चट्टान गिरने की संभावना को भांपते हुए कार से बाहर कूद गया. जिससे उसकी जान बच पाई.

Rock Fall on Car in Kalimath
कालीमठ में चट्टान गिरने से कार चकनाचूर

वहीं, दूसरी ओर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग बारिश के कारण जगह-जगह जानलेवा बन गया है. इन दिनों काकड़ागाड़ से गुप्तकाशी और फाटा में हाईवे का कार्य चल रहा है. जिस पर स्थानीय लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माणदायी कंपनियां ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. जबकि, एनएच विभाग और ठेकेदार भी लीपापोती कर रहे हैं. जिसके चलते जरा सी बारिश में हाईवे से चलना मुश्किल हो रहा है.

कालसी चकराता मार्ग 3 घंटे बाद खुला: भारी बारिश के चलते देर रात को कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड के पास बंद हो गया था. यहां पहाड़ी से भूस्खलन होने भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया था. जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया था. सड़क बंद होने की सूचना पर लोनिवि सहिया की ओर से जेसीबी मशीन भेजी गई. जहां करीब 3 घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. वहीं, मलबा आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

Kalsi Chakrata Road Closed
कालसी चकराता मार्ग पर वाहनों की लाइन

क्या बोलीं सहायक अभियंता राधिका शर्मा? लोक निर्माण विभाग सहिया की सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण जजरेड पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी. जिसके बाद मौके पर एक जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटा दिया गया है. अब सड़क को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है. वहीं, उन्होंने चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग/विकासनगर: बीती दो दिनों से पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. बारिश और बर्फबारी को जहां किसानों की फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है तो वहीं इस बारिश का असर हाईवे के साथ ही लिंक मार्गों पर भी दिखाई दे रहा है. बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे जगह-जगह जानलेवा बन गया है. वहीं, कालीमठ मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से से एक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि, चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. उधर, जौनसार बाबर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कालसी चकराता मोटर मार्ग भी मलबा आने से 3 घंटे बंद रहा.

कालीमठ मार्ग पर चट्टान गिरने से कार चकनाचूर: आज सुबह कालीमठ से सवारियों को गुप्तकाशी छोड़ने के बाद देहरादून निवासी अनिल कुमार अपनी कार से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. तभी विद्यापीठ से आधा किलोमीटर आगे चट्टान टूटकर सीधे कार पर आ गिरी. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही है कि इससे पहले ही वो चट्टान गिरने की संभावना को भांपते हुए कार से बाहर कूद गया. जिससे उसकी जान बच पाई.

Rock Fall on Car in Kalimath
कालीमठ में चट्टान गिरने से कार चकनाचूर

वहीं, दूसरी ओर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग बारिश के कारण जगह-जगह जानलेवा बन गया है. इन दिनों काकड़ागाड़ से गुप्तकाशी और फाटा में हाईवे का कार्य चल रहा है. जिस पर स्थानीय लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माणदायी कंपनियां ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. जबकि, एनएच विभाग और ठेकेदार भी लीपापोती कर रहे हैं. जिसके चलते जरा सी बारिश में हाईवे से चलना मुश्किल हो रहा है.

कालसी चकराता मार्ग 3 घंटे बाद खुला: भारी बारिश के चलते देर रात को कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड के पास बंद हो गया था. यहां पहाड़ी से भूस्खलन होने भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया था. जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया था. सड़क बंद होने की सूचना पर लोनिवि सहिया की ओर से जेसीबी मशीन भेजी गई. जहां करीब 3 घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. वहीं, मलबा आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

Kalsi Chakrata Road Closed
कालसी चकराता मार्ग पर वाहनों की लाइन

क्या बोलीं सहायक अभियंता राधिका शर्मा? लोक निर्माण विभाग सहिया की सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण जजरेड पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी. जिसके बाद मौके पर एक जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटा दिया गया है. अब सड़क को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है. वहीं, उन्होंने चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.