ETV Bharat / state

नूंह की 'खूनी सड़क' पर एक और हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत - Youth Dies in Nuh Road Accident

Road Accident in Nuh: नूंह की खूनी सड़क कही जाने वाले नेशनल नूंह-अलवर हाईवे पर पिकअप और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Road Accident in Nuh
Youth Dies in Nuh Road Accident
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 10:05 PM IST

नूंह की 'खूनी सड़क' पर एक और हादसा.

नूंह: जिले के गांव महोली के पास एक बार फिर खूनी सड़क के नाम से कुख्यात नेशनल हाईवे 248 ए (नूंह-अलवर हाईवे) पर हुए हादसे ने एक और जान ले ली है. एक तेज रफ्तार फिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए फिरोजपुर झिरका के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक अलवर से फिरोजपुर झिरका की ओर आ रहा था. उसकी बाइक के पीछे एक और व्यक्ति बैठा हुआ था. उसी समय फिरोजपुर झिरका की ओर से एक तेज गति से पिकअप गाड़ी जा रही थी. दिल्ली अलवर रोड महोली के पास मोटरसाइकिल और पिकअप गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक दूर तक घिसटती चली गई. हादसे के बाद आरोपी फिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

इस हादसे में राजस्थान के अलवर जिले के नसवारी गांव के रहने वाले बाइक चालक सद्दाम पुत्र नसरू की मौत हो गई. मृतक की उम्र 35 साल थी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे शौकीन पुत्र जलालुद्दीन घायल हो गया. घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे फिरोजपुर झिरका सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा.

पुलिस जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें:

नूंह की 'खूनी सड़क' पर एक और हादसा.

नूंह: जिले के गांव महोली के पास एक बार फिर खूनी सड़क के नाम से कुख्यात नेशनल हाईवे 248 ए (नूंह-अलवर हाईवे) पर हुए हादसे ने एक और जान ले ली है. एक तेज रफ्तार फिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए फिरोजपुर झिरका के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक अलवर से फिरोजपुर झिरका की ओर आ रहा था. उसकी बाइक के पीछे एक और व्यक्ति बैठा हुआ था. उसी समय फिरोजपुर झिरका की ओर से एक तेज गति से पिकअप गाड़ी जा रही थी. दिल्ली अलवर रोड महोली के पास मोटरसाइकिल और पिकअप गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक दूर तक घिसटती चली गई. हादसे के बाद आरोपी फिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

इस हादसे में राजस्थान के अलवर जिले के नसवारी गांव के रहने वाले बाइक चालक सद्दाम पुत्र नसरू की मौत हो गई. मृतक की उम्र 35 साल थी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे शौकीन पुत्र जलालुद्दीन घायल हो गया. घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे फिरोजपुर झिरका सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा.

पुलिस जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.