रेवाड़ी: जिले में CIA-3 की टीम ने अंतर्राज्यीय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को काबू किया है. पांचों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से पांच देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस व चोरी करने वाले हथियार सहित एक ईको कार पुलिस ने बरामद की है. आरोपियों पर राजस्थान, हरियाणा, यूपी, सहित अन्य राज्यों में मामले दर्ज है. साथ ही रेवाड़ी जिले की 2 दर्जन से अधिक चोरियों की वारदातों का भी खुलासा हुआ है.
कमरे में बना रहे थे लूट की योजना : डीएसपी रविंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कोसली सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि रात के समय देहलावास नहर के पास ट्यूबवेल के एक कमरे में बैठकर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में कुछ युवक बैठे हैं. CIA टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को दबोच लिया. उनके पास से पांच देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस और चोरी करने वाले हथियार सहित एक ईको कार को बरामद किया गया.
ये है आरोपियों की पहचान : सभी आरोपियों की पहचान मूल रूप से दिल्ली के नजफगढ़ निवासी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, गाजियाबाद के सिल्वर सिटी पावी सादकपुर निवासी जगदीश उर्फ लंबू उर्फ काली व प्रेमपाल उर्फ लीला, गाजियाबाद में मोहल्ला सबूल गढ़ी निवासी मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल व राजस्थान के रूध इकरन निवासी राज के रूप में हुई है. देवेंद्र, राज, प्रेमपाल और जगदीश बावल के शेखपुर में रह रहे हैं, जबकि मुकेश धारूहेड़ा में सोहना रोड पर किराए के मकान में रह रहा है.
आरोपियों पर 20 से 25 मुकदमे दर्ज : उन्होंने बताया कि आरोपियों पर 20 से 25 मुकदमे राजस्थान और यूपी में दर्ज है. पिछले तीन सालों से ये गिरोह सक्रिय था. पिछले कई दिनों से रेवाड़ी जिले में बंद मकान को निशाना बना रहे थे और उनमें चोरियां भी कर रहे थे. दिन में रेकी करने के बाद रात को मकान से चोरियां करते थे. सभी बदमाशों ने मिलकर एक गैंग बनाई हुई है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में बेख़ौफ़ बदमाश, नकाबपोशों ने बीच सड़क बिजनेसमैन से लूटे लाखों रुपए
इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य