ETV Bharat / state

रीवा में अफीम की खेती, गेहूं व प्याज के बीच में लगाए पौधे, पुलिस ने दी दबिश

Rewa Opium Cultivation : रीवा जिले के एक खेत में पुलिस ने छापा मारकर अफीम के दो हजार से ज्यादा पौधे जब्त किए हैं. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अफीम के पौधे गेहूं व प्याज की फसल के बीच लगे थे.

Rewa Opium Cultivation
रीवा में अफीम के खेत में पुलिस की दबिश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 1:40 PM IST

रीवा में अफीम की खेती गेहूं व प्याज के बीच में लगाए पौधे

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक खेत में अफीम की खेती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. खेत से पुलिस ने लाखों रुपए के अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गढ़ पुलिस की टीम ने खेत में दबिश देकर एक क्विंटल अफीम के पौधों को जब्त किया. इस दौरान अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को दबोचने में भी पुलिस को सफलता हासिल हुई है. आरोपीयों को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

खेत में लहरा रहे थे अफीम के दो हजार से ज्यादा पौधे

पुलिस के अनुसार अफीम के खेती की जानकारी मुखबिर से लगी थी. गढ़ थाना क्षेत्र के करहइया गांव में रहने वाले कमलेश लोनिया और रमेश लोनिया द्वारा अपने खेत में लंबे समय से गेहूं और प्याज की फसल के बीच में अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को ये जानकारी मिली. इसके बाद गढ़ पुलिस को दबिश देने के लिए भेजा गया. पुलिस ने देखा कि एक खेत में अफीम के पौधे लहरा रहे हैं. पुलिस ने 2380 अफीम के पौधे जब्त किए. जिनका वजन तकरीबन 1 क्विंटल है.

Rewa Opium Cultivation
रीवा में अफीम की खेती में दो आरोपी गिरफ्तार

ये खबरें भी पढ़ें...

मक्के की आड़ में कर रहे थे अवैध अफीम की खेती, 4 आरोपी गिरफ्तार

मुरैना : सरसों की आड़ में किसान कर रहा था अफीम की खेती, गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

आरोपियों से पूछताछ, और कौन लोग शामिल हैं

जब्त किए गए अफीम के पौधों की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी कमलेश लोनिया और रमेश लोनिया को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. बता दें कि अफीम के पौधे में लगे फल को काटने से जो दूध जैसा पदार्थ निकलता है, उसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके साथी और कौन लोग हैं. एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और कुछ नाम निकल सकते हैं.

रीवा में अफीम की खेती गेहूं व प्याज के बीच में लगाए पौधे

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक खेत में अफीम की खेती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. खेत से पुलिस ने लाखों रुपए के अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गढ़ पुलिस की टीम ने खेत में दबिश देकर एक क्विंटल अफीम के पौधों को जब्त किया. इस दौरान अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को दबोचने में भी पुलिस को सफलता हासिल हुई है. आरोपीयों को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

खेत में लहरा रहे थे अफीम के दो हजार से ज्यादा पौधे

पुलिस के अनुसार अफीम के खेती की जानकारी मुखबिर से लगी थी. गढ़ थाना क्षेत्र के करहइया गांव में रहने वाले कमलेश लोनिया और रमेश लोनिया द्वारा अपने खेत में लंबे समय से गेहूं और प्याज की फसल के बीच में अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को ये जानकारी मिली. इसके बाद गढ़ पुलिस को दबिश देने के लिए भेजा गया. पुलिस ने देखा कि एक खेत में अफीम के पौधे लहरा रहे हैं. पुलिस ने 2380 अफीम के पौधे जब्त किए. जिनका वजन तकरीबन 1 क्विंटल है.

Rewa Opium Cultivation
रीवा में अफीम की खेती में दो आरोपी गिरफ्तार

ये खबरें भी पढ़ें...

मक्के की आड़ में कर रहे थे अवैध अफीम की खेती, 4 आरोपी गिरफ्तार

मुरैना : सरसों की आड़ में किसान कर रहा था अफीम की खेती, गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

आरोपियों से पूछताछ, और कौन लोग शामिल हैं

जब्त किए गए अफीम के पौधों की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी कमलेश लोनिया और रमेश लोनिया को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. बता दें कि अफीम के पौधे में लगे फल को काटने से जो दूध जैसा पदार्थ निकलता है, उसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके साथी और कौन लोग हैं. एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और कुछ नाम निकल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.