ETV Bharat / state

बाड़मेर में रीट परीक्षा का पहला दिन: परीक्षार्थियों ने पेपर को 'अच्छे स्तर का' बताया, गणित के सवालों ने उलझाया - REET EXAM 2025

बाड़मेर के 48 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा का आयोजन किया गया. पहले दिन के पेपर को परीक्षार्थियों ने अच्छे स्तर का बताया.

REET Exam 2025
रीट की परीक्षा देकर लौटते अभ्यर्थी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2025, 6:31 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 8:39 PM IST

बाड़मेर: दो दिवसीय राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) गुरुवार से शुरू हो गई है. जिले में 48 परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा हो रही है. परीक्षा के पहले दिन पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे खत्म हुई. परीक्षार्थी ने पहले दिन के पेपर को अच्छे लेवल का बताया. रीट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी. वहीं पुलिस की ओर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को गहन जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया है. रीट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई.

पहले दिन की पहली पारी के परीक्षार्थियों ने पेपर के बारे में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. परीक्षार्थी खेताराम ने बताया कि उनकी तैयारी अच्छी थी और पेपर उनके लिए अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था और पढ़ने वाले छात्रों के लिए इसे हल करना मुश्किल नहीं होगा. उन्होंने पेपर को अच्छे स्तर का बताया.

बाड़मेर में रीट परीक्षा का पहला दिन (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: रीट परीक्षा 2024: प्रथम लेवल की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, पहली बार फेस रिकॉग्निशन जांच के बाद मिला प्रवेश

इसी प्रकार अन्य परीक्षार्थी विरमाराम ने बताया कि वह पिछले दो साल से रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने भी पेपर को अच्छे स्तर का बताया और कहा कि यह ज्यादा मुश्किल नहीं था. तार खान ने बताया कि वह पिछले छह महीने से रीट की तैयारी कर रहा था. पेपर का स्तर अच्छा था, लेकिन गणित के सवाल मुश्किल थे. पेपर की भाषा भी कठिन थी, जिसे समझने में उन्हें समय लगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर पेपर अच्छा था.

प्रत्येक केन्द्र पर छह जवान: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में रिट के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. दो दिन में इस परीक्षा में 37534 परीक्षार्थी शामिल होंगे. एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 6 जवान लगाए हैं. कुल 600 पुलिसकर्मियों को परीक्षा में लगाया गया है. मोबाइल टीम भी लगाई गई है. एरिया मजिस्ट्रेट के साथ अलग और पेपर के लिए अलग गार्ड लगाए हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के लिए अलग गार्ड लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर संवेदनशील जिला है, इसलिए हम सभी निगरानी रख रहे हैं.

बाड़मेर: दो दिवसीय राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) गुरुवार से शुरू हो गई है. जिले में 48 परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा हो रही है. परीक्षा के पहले दिन पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे खत्म हुई. परीक्षार्थी ने पहले दिन के पेपर को अच्छे लेवल का बताया. रीट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी. वहीं पुलिस की ओर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को गहन जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया है. रीट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई.

पहले दिन की पहली पारी के परीक्षार्थियों ने पेपर के बारे में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. परीक्षार्थी खेताराम ने बताया कि उनकी तैयारी अच्छी थी और पेपर उनके लिए अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था और पढ़ने वाले छात्रों के लिए इसे हल करना मुश्किल नहीं होगा. उन्होंने पेपर को अच्छे स्तर का बताया.

बाड़मेर में रीट परीक्षा का पहला दिन (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: रीट परीक्षा 2024: प्रथम लेवल की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, पहली बार फेस रिकॉग्निशन जांच के बाद मिला प्रवेश

इसी प्रकार अन्य परीक्षार्थी विरमाराम ने बताया कि वह पिछले दो साल से रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने भी पेपर को अच्छे स्तर का बताया और कहा कि यह ज्यादा मुश्किल नहीं था. तार खान ने बताया कि वह पिछले छह महीने से रीट की तैयारी कर रहा था. पेपर का स्तर अच्छा था, लेकिन गणित के सवाल मुश्किल थे. पेपर की भाषा भी कठिन थी, जिसे समझने में उन्हें समय लगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर पेपर अच्छा था.

प्रत्येक केन्द्र पर छह जवान: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में रिट के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. दो दिन में इस परीक्षा में 37534 परीक्षार्थी शामिल होंगे. एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 6 जवान लगाए हैं. कुल 600 पुलिसकर्मियों को परीक्षा में लगाया गया है. मोबाइल टीम भी लगाई गई है. एरिया मजिस्ट्रेट के साथ अलग और पेपर के लिए अलग गार्ड लगाए हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के लिए अलग गार्ड लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर संवेदनशील जिला है, इसलिए हम सभी निगरानी रख रहे हैं.

Last Updated : Feb 27, 2025, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.