बाड़मेर: दो दिवसीय राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) गुरुवार से शुरू हो गई है. जिले में 48 परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा हो रही है. परीक्षा के पहले दिन पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे खत्म हुई. परीक्षार्थी ने पहले दिन के पेपर को अच्छे लेवल का बताया. रीट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी. वहीं पुलिस की ओर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को गहन जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया है. रीट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई.
पहले दिन की पहली पारी के परीक्षार्थियों ने पेपर के बारे में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. परीक्षार्थी खेताराम ने बताया कि उनकी तैयारी अच्छी थी और पेपर उनके लिए अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था और पढ़ने वाले छात्रों के लिए इसे हल करना मुश्किल नहीं होगा. उन्होंने पेपर को अच्छे स्तर का बताया.
इसी प्रकार अन्य परीक्षार्थी विरमाराम ने बताया कि वह पिछले दो साल से रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने भी पेपर को अच्छे स्तर का बताया और कहा कि यह ज्यादा मुश्किल नहीं था. तार खान ने बताया कि वह पिछले छह महीने से रीट की तैयारी कर रहा था. पेपर का स्तर अच्छा था, लेकिन गणित के सवाल मुश्किल थे. पेपर की भाषा भी कठिन थी, जिसे समझने में उन्हें समय लगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर पेपर अच्छा था.
प्रत्येक केन्द्र पर छह जवान: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में रिट के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. दो दिन में इस परीक्षा में 37534 परीक्षार्थी शामिल होंगे. एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 6 जवान लगाए हैं. कुल 600 पुलिसकर्मियों को परीक्षा में लगाया गया है. मोबाइल टीम भी लगाई गई है. एरिया मजिस्ट्रेट के साथ अलग और पेपर के लिए अलग गार्ड लगाए हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के लिए अलग गार्ड लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर संवेदनशील जिला है, इसलिए हम सभी निगरानी रख रहे हैं.