ETV Bharat / state

'बिहार में खत्म होगा माफियाराज, आ गया रामराज', BJP सांसद रवि किशन का बड़ा बयान - BJP MP Ravi Kishan

BJP MP Ravi Kishan: भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन ने मुजफ्फरपुर में कहा कि अब बिहार भी राम मय होने जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि बिहार की नई सरकार रामराज्य की ओर अग्रसर है.

भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन
भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 9:18 PM IST

भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन

मुजफरपुर: बिहार के मुजफरपुर में भाजपा के सांसद और फेमस भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने सोमवार को कहा कि अब बिहार भी राममय होगा और विकास की गति बढ़ेगी. मुजफ्फरपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरा देश राममय हो गया है और अब बिहार की बारी है. बिहार भी अब जल्द राममय होगा. बिहार से अपराधियों और माफियाराज का सफाया होगा.

'बिहार में आ गया रामराज': दरअसल, मुजफरपुर के माड़ीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे BJP के सांसद और भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन ने कहा बिहार में नई सरकार बन गई है और अब बिहार में भी विकास के कार्य में गति आएगी. बिहार सरकार अब और भी बढ़कर के काम करेगी. इसलिए अब बिहार भी राम मय होने जा रहा है. रवि किशन ने कहा की बिहार से अपराधियों और माफिया का सफाया होगा. इस दिशा में लगातार काम होंगे.

बिहार में खत्म होगा माफियाराज: रवि किशन ने इस दौरान में कहा कि मुजफ्फरपुर जिला में आते हुए मुझे बहुत खुशी मिल रही है. यह क्षेत्र भी भोजपुरी से जुड़ा हुआ है. इसलिए यहां पर आना बहुत ही बढ़िया लग रहा है. यूपी में माफिया राज के समाप्त होने के बाद अब माफियाओं को भी बिहार से हटाने की दिशा में काम किया जायेगा. इस दौरान में रवि किशन को देखने के लिए भारी संख्या मे लोग जुटे हुए रहे. हर ओर लोग की भीड़ भी उमड़ी हुई रही.

"पूरा देश राममय हो गया है और अब बिहार की बारी है. बिहार भी अब जल्द राममय होगा. यूपी में माफिया राज के समाप्त होने के बाद बिहार में भी अब माफियाओं को भी बिहार से हटाने की दिशा में काम किया जायेगा."- रवि किशन, बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता

भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन

मुजफरपुर: बिहार के मुजफरपुर में भाजपा के सांसद और फेमस भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने सोमवार को कहा कि अब बिहार भी राममय होगा और विकास की गति बढ़ेगी. मुजफ्फरपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरा देश राममय हो गया है और अब बिहार की बारी है. बिहार भी अब जल्द राममय होगा. बिहार से अपराधियों और माफियाराज का सफाया होगा.

'बिहार में आ गया रामराज': दरअसल, मुजफरपुर के माड़ीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे BJP के सांसद और भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन ने कहा बिहार में नई सरकार बन गई है और अब बिहार में भी विकास के कार्य में गति आएगी. बिहार सरकार अब और भी बढ़कर के काम करेगी. इसलिए अब बिहार भी राम मय होने जा रहा है. रवि किशन ने कहा की बिहार से अपराधियों और माफिया का सफाया होगा. इस दिशा में लगातार काम होंगे.

बिहार में खत्म होगा माफियाराज: रवि किशन ने इस दौरान में कहा कि मुजफ्फरपुर जिला में आते हुए मुझे बहुत खुशी मिल रही है. यह क्षेत्र भी भोजपुरी से जुड़ा हुआ है. इसलिए यहां पर आना बहुत ही बढ़िया लग रहा है. यूपी में माफिया राज के समाप्त होने के बाद अब माफियाओं को भी बिहार से हटाने की दिशा में काम किया जायेगा. इस दौरान में रवि किशन को देखने के लिए भारी संख्या मे लोग जुटे हुए रहे. हर ओर लोग की भीड़ भी उमड़ी हुई रही.

"पूरा देश राममय हो गया है और अब बिहार की बारी है. बिहार भी अब जल्द राममय होगा. यूपी में माफिया राज के समाप्त होने के बाद बिहार में भी अब माफियाओं को भी बिहार से हटाने की दिशा में काम किया जायेगा."- रवि किशन, बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता

ये भी पढ़ें

सुपरस्टार रवि किशन का गाना 'अयोध्या के श्री राम' रिलीज, राम भक्तों को झूमने पर कर देगा मजबूर

Ravi kishan Attacks Nitish Kumar नीतीश कुमार के बेशर्म बोल पर बीजेपी का हमला, रवि किशन ने कहा पागल बुद्धि की गंदी सोच आई बाहर

Ravi Kishan On PM Modi Guarantee बीजेपी सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी की गारंटी को बताया हिट, महंगाई और ट्रेनें बंद होने के सवाल पर साधी चुप्पी

Ravi Kishan: भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी जॉइन करेंगी आर्मी, अग्निपथ योजना के तहत होंगी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.