ETV Bharat / state

"जिस राज्य में चुनाव हो पीएम उसे अपना घर बताते हैं, उनका जन्म कहां हुआ ये किसी को नहीं पता", मंत्री के बयान पर भड़की भाजपा - RAKESH JAMWAL TARGETS ANIRUDH SINGH

सुखविंदर सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. जिस पर बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने पलटवार किया है.

मंत्री अनिरुद्ध का पीएम मोदी पर वार, कांग्रेस-भाजपा में तकरार!
मंत्री अनिरुद्ध का पीएम मोदी पर वार, कांग्रेस-भाजपा में तकरार! (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 7:40 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 8:54 PM IST

शिमला: कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होता है, पीएम मोदी उसे अपना दूसरा घर बताते हैं. लेकिन उनका जन्म कहां हुआ है, ये किसी को पता नहीं है. जिस अब भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने अनिरुद्ध सिंह पर पलटवार किया है.

बता दें कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पीएम मोदी के हिमाचल को दूसरा घर बताने पर तंज कसा. अनिरुद्ध ने कहा, "प्रधानमंत्री जिस राज्य में जाते हैं, वहां के होने का दावा करते हैं. आज कल वे बिहार में हैं और वहां पर चुनाव है. पीएम कह रहे कि उनका बचपन भी वहीं गुजरा है और वहीं पैदा हुए हैं. अभी तक ये नहीं पता कि वे कहां पैदा हुए हैं. बिहार में जा रहे तो वहां के खाने की तारीफ करते हैं और हिमाचल आते है तो यहां की सेपु बड़ी पसंदीदा खाना बोलते हैं".

मंत्री अनिरुद्ध का पीएम मोदी पर वार, भाजपा का पलटवार (ETV Bharat)

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनिरुद्ध सिंह के बयान पर भाजपा भड़क गई है और उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री को अपने मंत्रियों की जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रधानमंत्री पर अनर्गल बयानबाजी कर रही है. इससे हिमाचल प्रदेश की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है. भाजपा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करती है कि वह अपने मंत्री के इस शर्मनाक बयान पर स्पष्टीकरण दें और उन्हें अनुशासन में रखें. हिमाचल की जनता कांग्रेस सरकार की इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी".

राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा भारत एक परिवार है, चाहे वह कश्मीर हो या कन्याकुमारी, गुजरात हो या हिमाचल. वह कांग्रेस की तरह क्षेत्रवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते. यही कारण है कि आज भारत के नक्शे से कांग्रेस गायब हो रही है और प्रधानमंत्री मोदी अपनी नीतियों और विकास कार्यों की बदौलत देशभर में जीत का परचम लहरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, वहां भारत की संस्कृति, परंपराओं और हिमाचल के गौरवशाली इतिहास को सम्मान दिलाते हैं. वहीं, कांग्रेस के मंत्री ओछी राजनीति और संकुचित मानसिकता के चलते प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं, जो प्रदेश की जनता का भी अपमान है. कांग्रेस सरकार की यह घटिया राजनीति हिमाचल की छवि को नुकसान पहुंचा रही है.

राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार विकास कार्यों के लिए पूरी तरह केंद्र पर निर्भर है, लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर केंद्र से मिलने वाली मदद का दुरुपयोग कर रही है. रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (RDG) को लेकर मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़े खुद साबित करते हैं कि कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के प्रति अहसानमंद होने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

राकेश जम्वाल ने प्रदेश में माफिया राज को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिमाचल की नदियों को लूटा जा रहा है, अवैध खनन माफिया प्रदेश को बर्बाद कर रहा है और कांग्रेस सरकार इसमें मिली हुई है. दिल्ली में कांग्रेस का जो हश्र हुआ, वही हाल हिमाचल में भी होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 67 सीटों पर जमानत जब्त हुई, जिससे साफ हो गया कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है. हिमाचल की जनता भी कांग्रेस सरकार की नाकामियों, भ्रष्टाचार और कुशासन का जवाब अगले चुनावों में देगी.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के विदेश दौरे पर विपक्ष ने उठाया सवाल, अनिरुद्ध सिंह ने किया पलटवार, अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना

शिमला: कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होता है, पीएम मोदी उसे अपना दूसरा घर बताते हैं. लेकिन उनका जन्म कहां हुआ है, ये किसी को पता नहीं है. जिस अब भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने अनिरुद्ध सिंह पर पलटवार किया है.

बता दें कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पीएम मोदी के हिमाचल को दूसरा घर बताने पर तंज कसा. अनिरुद्ध ने कहा, "प्रधानमंत्री जिस राज्य में जाते हैं, वहां के होने का दावा करते हैं. आज कल वे बिहार में हैं और वहां पर चुनाव है. पीएम कह रहे कि उनका बचपन भी वहीं गुजरा है और वहीं पैदा हुए हैं. अभी तक ये नहीं पता कि वे कहां पैदा हुए हैं. बिहार में जा रहे तो वहां के खाने की तारीफ करते हैं और हिमाचल आते है तो यहां की सेपु बड़ी पसंदीदा खाना बोलते हैं".

मंत्री अनिरुद्ध का पीएम मोदी पर वार, भाजपा का पलटवार (ETV Bharat)

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनिरुद्ध सिंह के बयान पर भाजपा भड़क गई है और उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री को अपने मंत्रियों की जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रधानमंत्री पर अनर्गल बयानबाजी कर रही है. इससे हिमाचल प्रदेश की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है. भाजपा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करती है कि वह अपने मंत्री के इस शर्मनाक बयान पर स्पष्टीकरण दें और उन्हें अनुशासन में रखें. हिमाचल की जनता कांग्रेस सरकार की इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी".

राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा भारत एक परिवार है, चाहे वह कश्मीर हो या कन्याकुमारी, गुजरात हो या हिमाचल. वह कांग्रेस की तरह क्षेत्रवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते. यही कारण है कि आज भारत के नक्शे से कांग्रेस गायब हो रही है और प्रधानमंत्री मोदी अपनी नीतियों और विकास कार्यों की बदौलत देशभर में जीत का परचम लहरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, वहां भारत की संस्कृति, परंपराओं और हिमाचल के गौरवशाली इतिहास को सम्मान दिलाते हैं. वहीं, कांग्रेस के मंत्री ओछी राजनीति और संकुचित मानसिकता के चलते प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं, जो प्रदेश की जनता का भी अपमान है. कांग्रेस सरकार की यह घटिया राजनीति हिमाचल की छवि को नुकसान पहुंचा रही है.

राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार विकास कार्यों के लिए पूरी तरह केंद्र पर निर्भर है, लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर केंद्र से मिलने वाली मदद का दुरुपयोग कर रही है. रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (RDG) को लेकर मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़े खुद साबित करते हैं कि कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के प्रति अहसानमंद होने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

राकेश जम्वाल ने प्रदेश में माफिया राज को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिमाचल की नदियों को लूटा जा रहा है, अवैध खनन माफिया प्रदेश को बर्बाद कर रहा है और कांग्रेस सरकार इसमें मिली हुई है. दिल्ली में कांग्रेस का जो हश्र हुआ, वही हाल हिमाचल में भी होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 67 सीटों पर जमानत जब्त हुई, जिससे साफ हो गया कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है. हिमाचल की जनता भी कांग्रेस सरकार की नाकामियों, भ्रष्टाचार और कुशासन का जवाब अगले चुनावों में देगी.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के विदेश दौरे पर विपक्ष ने उठाया सवाल, अनिरुद्ध सिंह ने किया पलटवार, अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना

Last Updated : Feb 27, 2025, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.