नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर मुख्य रूप से शामिल हुए. इसी बीच राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पदाधिकारी, पूर्व बार अध्यक्ष डीसीएस रावत और पूर्व महासचिव जयवर्धन कांडपाल सहित सौरभ अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया.
उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लंबे समय से एक देश एक चुनाव की मांग को देखते हुए भारत सरकार इसे एक ही समय पर कराने के लिए कवायद कर रही है. इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली 2 सितंबर 2023 को 8 सदस्यीय एक कमेटी बनाई गई. जिसने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. उन्होंने कहा कि अब इस बिल को लेकर भाजपा द्वारा आम लोगों की भागीदारी और उनके विचार जानने के लिए देश के आमजन लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं, ताकि उनके सुझावों पर अमल किया जा सके.
सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि अगर सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलता है, तो फिर इस बिल के पास होने के बाद एक समय पर चुनाव कराए जाएंगे. राज्यों में अलग-अलग चरणों में होने वाले चुनाव पर खर्च होने वाले पैसों की बचत होगी. साथ ही मैनपॉवर का भी सही इस्तेमाल हो सकेगा, जो धन हर समय चुनाव कराने में लगता है, उसका सदुपयोग होगा. उन्होंने कहा कि उस पैसे को देश के विकास में लगाया जाएगा. बार-बार चुनाव कराने के लिए करोड़ों रुपए का बजट दिया जाता है. जिसकी वजह से सरकारों पर अतिरक्त बोझ पड़ता है. साथ ही राज्य व देश की आर्थिक विकास धीमी पड़ जाती है.
ये भी पढ़ें-