राजगढ़. बीते दिनों राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का ये मामला है. क्षेत्रीय विधायक जयवर्धन सिंह सिंह जब अपने पिता दिग्विजय सिंह के जनसंपर्क के लिए क्षेत्र के दौरे पर थे उसी दौरान तपती हुई धूप में एक नवविवाहित जोड़ा बाइक पर जाते हुए दिखाई दिया, तो जयवर्धन सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और उन्हें अपनी फॉर्च्यूनर में बिठा कर घर छोड़ा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शादी के बाद ये जोड़ा पूजा पाठ करने के लिए गया हुआ था और वहां से वापस अपने घर की और लौट रहा था, इसी दौरान जयवर्धन सिंह ने अपना वाहन नवविवाहित जोड़े के लिए रुकवाया और गाड़ी में बिठाकर घर तक भी छोड़ा. नव दंपति को फॉर्च्यूनर में आता देख उनके परिजन भी चकित रह गए.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
जयवर्धन सिंह ने दुल्हन को अपनी बहन बताया और उसके लिए कार का गेट भी खोला. वहीं जब नवविवाहित जोड़े के परिजन जयवर्धन सिंह का साफा बांधकर सम्मान करने लगे तो उन्होंने कहा कि मैं तो आपके परिवार का ही हूं. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. बता दें कि इन दिनों जयवर्धन सिंह अपने पिता दिग्विजय सिंह के साथ-साथ कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. दिग्विजय राजगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं और उनका ये आखिरी चुनाव माना जा रहा है. कहा ये भी जा रहा है कि अगर दिग्विजय सिंह ये चुनाव जीतते हैं तो पार्टी में उनका कद और बढ़ना तय है.