ETV Bharat / state

हिमाचल में कांग्रेस पतन की ओर अग्रसर, सत्ता गई तो सीएम सुक्खू होंगे जिम्मेदार: बिंदल - Rajeev Bindal on CM Sukhu - RAJEEV BINDAL ON CM SUKHU

Rajeev Bindal Targets CM Sukhu: नाहन दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सीएम सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस पतन की ओर जा रही है. अगर राज्य में कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाती है तो इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ही जिम्मेदार होंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Rajeev Bindal Targets CM Sukhu
Rajeev Bindal Targets CM Sukhu
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 10:21 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के नाहन में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर भाजपा मंडल द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को हर एक वर्ग सहित देश हित में हर प्रकार से बेहतर करार दिया है. वहीं, एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस पतन की ओर अग्रसर है. प्रदेश की राजनीति में जो हालात कांग्रेस पार्टी में बने हैं, उसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद जिम्मेदार है. उनके कारण ही पार्टी के विधायक कांग्रेस छोड़ने को मजबूर हुए और अब वह उन्हीं के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है. इसलिए यदि प्रदेश की सत्ता उनके हाथ से जाएगी, तो इसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं ही जिम्मेदार होंगे".

राजीव बिंदल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य मोदी को हटाना है और मोदी का लक्ष्य देश को आगे बढ़ाना है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन का लक्ष्य है भ्रष्टाचारियों को बचाना और मोदी का लक्ष्य भ्रष्टाचार मिटाना है. ये आज के घोषणा पत्र की भी गारंटी है.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं और पिछले 10 वर्षों का कार्यकाल उनका स्वायत्त गारंटी है. इसी तरह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का आज पेश किया गया संकल्प पत्र भी भारत के विकास का संकल्प पत्र है. साथ ही ये हर वर्ग के कल्याण का संकल्प पत्र है. हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पार्टी व कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है. भाजपा में शामिल हुए सभी प्रत्याशियों को जीतने के लिए कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में 'क्वीन' वर्सेज 'किंग' मुकाबला, विक्रमादित्य के लिए चुनाव में क्या है जीत और हार के मायने?

नाहन: सिरमौर जिले के नाहन में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर भाजपा मंडल द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को हर एक वर्ग सहित देश हित में हर प्रकार से बेहतर करार दिया है. वहीं, एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस पतन की ओर अग्रसर है. प्रदेश की राजनीति में जो हालात कांग्रेस पार्टी में बने हैं, उसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद जिम्मेदार है. उनके कारण ही पार्टी के विधायक कांग्रेस छोड़ने को मजबूर हुए और अब वह उन्हीं के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है. इसलिए यदि प्रदेश की सत्ता उनके हाथ से जाएगी, तो इसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं ही जिम्मेदार होंगे".

राजीव बिंदल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य मोदी को हटाना है और मोदी का लक्ष्य देश को आगे बढ़ाना है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन का लक्ष्य है भ्रष्टाचारियों को बचाना और मोदी का लक्ष्य भ्रष्टाचार मिटाना है. ये आज के घोषणा पत्र की भी गारंटी है.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं और पिछले 10 वर्षों का कार्यकाल उनका स्वायत्त गारंटी है. इसी तरह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का आज पेश किया गया संकल्प पत्र भी भारत के विकास का संकल्प पत्र है. साथ ही ये हर वर्ग के कल्याण का संकल्प पत्र है. हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पार्टी व कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है. भाजपा में शामिल हुए सभी प्रत्याशियों को जीतने के लिए कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में 'क्वीन' वर्सेज 'किंग' मुकाबला, विक्रमादित्य के लिए चुनाव में क्या है जीत और हार के मायने?

Last Updated : Apr 14, 2024, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.