जयपुर : विधानसभा में पिछले एक सप्ताह से चल रहे सियासी घमासान के बीच बजट पर बहस का आज आखिरी दिन है. सत्ता पक्ष की ओर से वित्त मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी जवाब देंगी. उधर, 'दादी' शब्द को लेकर नाराज चल रही कांग्रेस सदन की कार्यवाही से आज भी बहिष्कार जारी रख विधानसभा के बाहर धरना देने की तैयारी में है.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : सुबह 11 बजने के साथ ही विधानसभा में सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित चिकित्सा विभाग,संसदीय कार्य विभाग,वन विभाग से संबंधित विभागों के सवाल-जवाब होंगे. प्रश्नकाल के बाद नियम समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा. नियम समिति के सदस्य दीप्ति किरण माहेश्वरी ये प्रतिवेदन पटल रखेंगी. सदन में 4 वित्तीय समितियां के गठन का प्रस्ताव आएगा. जिसमें जन लेखा समिति, प्राक्कलन समिति क, प्राक्कलन समिति ख , राजकीय उपक्रम समिति के गठन का प्रस्ताव शामिल है. इसके साथ चारों समितियां के गठन का अधिकार दिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष को सदन में प्रस्ताव के जरिए अधिकार दिया जाएगा. प्रत्येक समिति में अधिकतम 15 सदस्य शामिल होंगे.
पढ़ें. सदन में गतिरोध : बजट पर नेता प्रतिपक्ष के जवाब पर संशय, अब दलित कार्ड से सरकार को घेर रही कांग्रेस
वित्त मंत्री देंगी जवाब : विधानसभा में पिछले शुक्रवार से चल रहे सियासी संग्राम के बीच बजट पर बहस का आज आखिरी दिन है. वित्त मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी शाम 4 बजे सदन में बजट पर जवाब पेश करेंगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 12 मार्च को सदन में अपना संबोधन देंगे. उधर, दादी शब्द और 6 विधायकों के निलंबन के बाद से सदन की कार्यवाही से बहिष्कार कर रही विपक्ष आज भी अगर गतिरोध नहीं टूटता है तो बजट बहस में शामिल नही होंगी. विपक्ष मंगलवार की तरह आज भी विधानसभा के मुख्य द्वार पर ही धरना देने की तैयारी में है.