कोटा. राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को राहत देने की मंशा से रेलवे होली पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यहां कोचिंग कर रहे हजारों विद्यार्थी और उनके परिजन अपने घर आराम से जा पाएंगे. रेलवे ने कोटा से पटना के बीच वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन कोटा से दानापुर के बीच आने और जाने के दो फेरे लगाएगी.
कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा से ट्रेन नंबर 09817 कोटा से दानापुर के बीच 8 और 15 मार्च को चलेगी. वापसी में 09818 सोमवार को दानापुर से 9 और 16 मार्च को चलेगी.
पढ़ें: हिसार से तिरुपति के बीच जयपुर कोटा होकर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, मिल रहा कंफर्म टिकट
यह ट्रेन बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें फर्स्ट एसी 1, सेकंड एसी 2, थर्ड एसी 5, थर्ड एसी इकोनॉमी 1, स्लीपर के 7 और चार जनरल कोच 4, एलआरडी व जनरेटर कार का 1-1 कोच हैं. इन्हें मिलाकर ट्रेन में 22 कोच होंगे.
सीनियर डीसीएम जैन ने बताया कि ट्रेन नंबर 09818 शनिवार रात 21:25 बजे कोटा से रवाना होगी. रविवार शाम 6:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09818 दानापुर से कोटा रविवार रात 21:15 बजे रवाना होगी और सोमवार रात 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी.