करसोग: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से निर्माणाधीन 40 किलोमीटर लंबी तत्तापानी-सलापड़ सड़क के दोनों छोर आखिरकार आपस में मिल गए हैं. इस सड़क निर्माण का कार्य करीब 220 करोड़ की लागत से पूरा हुआ है. अब इसके अगले पड़ाव में सड़क के किनारे डंगे और टारिंग का काम पूरा किया जाएगा. ऐसे में अब तत्तापानी से सुंदरनगर का सफर करीब 80 से 85 कम हो जाएगा. अब करीब दो घंटे में तत्तापानी से सुंदरनगर पहुंच सकेंगे. इससे समय और पैसों के साथ-साथ वाहनों में डीजल और पेट्रोल की खपत भी घटेगी.
विक्रमादित्य सिंह ने कर्मचारियों को दी बधाई: इसके अलावा बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर के लोगों को भी रामपुर, सुन्नी, लुहरी और शिमला जाने में भी सुविधा रहेगी. तत्तापानी-सलापड़ सड़क के दोनों छोर मिलने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पेज पर वीडियो भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है. विक्रमादित्य सिंह ने लिखा, 'दिसंबर के महीने में हमने सलापड़-तत्तापानी CRF सड़क का निरीक्षण किया था. जिसमें हमने क्षेत्रवासियों से 30 जनवरी तक इस सड़क को आपस में जोड़े जाने का वादा किया था. अब ये यह काम पूरा हो गया है. उन्होंने लिखा है कि हम जो वादा करते हैं, उसे हर हाल में पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं. यह हमारी वचनबद्धता हमारे प्रदेश के लोगों के प्रति है. जिस दायित्वों को हम पूरी मजबूती से निभाने का हर संभव प्रयास करेंगे.'
125KM से घटकर 40 KM रही दूरी: तत्तापानी से सलापड़ सड़क बनाए जाने का सपना कई सालों पहले देखा गया, लेकिन इस सपने को धरातल पर उतारने के लिए काफी समय लग गया, लेकिन अब सड़क के दोनों छोर मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. वर्तमान में तत्तापानी से सुंदरनगर जाने के लिए करीब 125 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. ऐसे में इस दूरी को तय करने में लोगों को करीब 8 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब तत्तापानी और सलापड़ सड़क के छोर मिलने से तत्तापानी से सुंदरनगर की दूरी 40 किलोमीटर के करीब रह जाएगी. ऐसे में अब ये सफर मात्र 2 घंटे में पूरा हो जाएगा. गौरतलब है कि ये मामला हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के संज्ञान में भी आया था. जिसके बाद इसके लिए बजट की उपलब्धता और निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए गए थे.