ETV Bharat / state

पिछली सरकार ने आधे-अधूरे काम छोड़े, दिल्ली में कोई भी विकास कार्य अब नहीं रुकेगा: प्रवेश वर्मा - PWD MINISTER PARVESH VERMA

डिफेंस कॉलोनी पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में विकास कार्यों पर बात की.

पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा पहुंचे डिफेंस कॉलोनी की पुलिया
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा पहुंचे डिफेंस कॉलोनी की पुलिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2025, 7:43 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिया का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिया की जर्जर स्थिति और आधे-अधूरे कामों को लेकर कई अहम बातें कीं. मंत्री वर्मा ने कहा कि दिल्ली में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, इसलिए कोई भी विकास कार्य अब नहीं रुकेगा.

उन्होंने यह भी बताया कि पिछली सरकार की ओर से किए गए अधूरे कामों को अब समय पर पूरा किया जाएगा. उनका कहना था कि डिफेंस कॉलोनी की पुलिया ही नहीं, बल्कि दिल्ली में जितने भी फ्लाईओवर और पुलों का निर्माण हो रहा है, उन सभी को निर्धारित समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.

प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि पिछले कार्यकाल में किसी भी परियोजना का निरीक्षण ठीक से नहीं किया गया था, लेकिन अब वह और उनकी टीम सभी परियोजनाओं का निरीक्षण कर रही है. इस निरीक्षण में भारतीय जनता पार्टी से नई दिल्ली संसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद थीं. बांसुरी स्वराज ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, सभी मंत्री अपने कार्यों में पूरी तरह से जुट गए हैं.

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में कोई भी विकास कार्य अब नहीं रुकेगा. (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि मंत्री वर्मा ने अपनी ईमानदारी और मेहनत से सभी फ्लाईओवर और पुलों का निरीक्षण करना शुरू किया है, जो निश्चित रूप से दिल्ली के विकास में मददगार साबित होगा. इस दौरान, भाजपा नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी मंत्री वर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अब दिल्ली में विकास कार्यों की गति तेज हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा? तारीख को लेकर आ गया नया अपडेट
  2. "BJP का इरादा काम करना नहीं, दिल्ली को लूटना है" भाजपा सरकार बनने से पहले आतिशी का आरोप
  3. भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट बोले- बदलेगा मुस्तफाबाद का नाम, चुनाव के दौरान किया हर वादा होगा पूरा

नई दिल्ली: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिया का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिया की जर्जर स्थिति और आधे-अधूरे कामों को लेकर कई अहम बातें कीं. मंत्री वर्मा ने कहा कि दिल्ली में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, इसलिए कोई भी विकास कार्य अब नहीं रुकेगा.

उन्होंने यह भी बताया कि पिछली सरकार की ओर से किए गए अधूरे कामों को अब समय पर पूरा किया जाएगा. उनका कहना था कि डिफेंस कॉलोनी की पुलिया ही नहीं, बल्कि दिल्ली में जितने भी फ्लाईओवर और पुलों का निर्माण हो रहा है, उन सभी को निर्धारित समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.

प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि पिछले कार्यकाल में किसी भी परियोजना का निरीक्षण ठीक से नहीं किया गया था, लेकिन अब वह और उनकी टीम सभी परियोजनाओं का निरीक्षण कर रही है. इस निरीक्षण में भारतीय जनता पार्टी से नई दिल्ली संसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद थीं. बांसुरी स्वराज ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, सभी मंत्री अपने कार्यों में पूरी तरह से जुट गए हैं.

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में कोई भी विकास कार्य अब नहीं रुकेगा. (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि मंत्री वर्मा ने अपनी ईमानदारी और मेहनत से सभी फ्लाईओवर और पुलों का निरीक्षण करना शुरू किया है, जो निश्चित रूप से दिल्ली के विकास में मददगार साबित होगा. इस दौरान, भाजपा नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी मंत्री वर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अब दिल्ली में विकास कार्यों की गति तेज हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा? तारीख को लेकर आ गया नया अपडेट
  2. "BJP का इरादा काम करना नहीं, दिल्ली को लूटना है" भाजपा सरकार बनने से पहले आतिशी का आरोप
  3. भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट बोले- बदलेगा मुस्तफाबाद का नाम, चुनाव के दौरान किया हर वादा होगा पूरा
Last Updated : Feb 27, 2025, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.