नई दिल्ली: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिया का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिया की जर्जर स्थिति और आधे-अधूरे कामों को लेकर कई अहम बातें कीं. मंत्री वर्मा ने कहा कि दिल्ली में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, इसलिए कोई भी विकास कार्य अब नहीं रुकेगा.
उन्होंने यह भी बताया कि पिछली सरकार की ओर से किए गए अधूरे कामों को अब समय पर पूरा किया जाएगा. उनका कहना था कि डिफेंस कॉलोनी की पुलिया ही नहीं, बल्कि दिल्ली में जितने भी फ्लाईओवर और पुलों का निर्माण हो रहा है, उन सभी को निर्धारित समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.
प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि पिछले कार्यकाल में किसी भी परियोजना का निरीक्षण ठीक से नहीं किया गया था, लेकिन अब वह और उनकी टीम सभी परियोजनाओं का निरीक्षण कर रही है. इस निरीक्षण में भारतीय जनता पार्टी से नई दिल्ली संसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद थीं. बांसुरी स्वराज ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, सभी मंत्री अपने कार्यों में पूरी तरह से जुट गए हैं.
उन्होंने कहा कि मंत्री वर्मा ने अपनी ईमानदारी और मेहनत से सभी फ्लाईओवर और पुलों का निरीक्षण करना शुरू किया है, जो निश्चित रूप से दिल्ली के विकास में मददगार साबित होगा. इस दौरान, भाजपा नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी मंत्री वर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अब दिल्ली में विकास कार्यों की गति तेज हो जाएगी.