शेखपुरा : बिहार विद्यालय इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. शेखपुरा की रहने वाली प्रिया ने कॉमर्स में स्टेट टॉप किया है. उन्होंने 95.60% नंबर लाकर जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर को देते हैं.
कॉमर्स टॉपर बनीं शेखपुरा की प्रिया : शेखपुर के बरबीघा प्रखंड के छोटी संगत मुहल्ले के रहने वाले महेश छपरिया की बेटी प्रिया ने परिवार का मान बढ़ाया. बिहार बोर्ड में कॉमर्स की स्टेट टॉपर होने की खबर जैसे ही मुहल्ले वालों को मिली घर आकर बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रिया को इंटरमीडिएट कॉमर्स में 500 में से 478 अंक मिले.
ये होली यादगार रहेगी : प्रिया बतातीं हैं कि उनके पिता किराना की दुकान चलाते हैं. उनको रिजल्ट के बारे में यूट्यूब से जानकारी मिली. जैसे ही आनंद किशोर ने प्रिया नाम लिया मेरे हाथ से फोन छूट गया था. प्रिया ने बताया कि उसे यकीन था कि रिज्लट अच्छा आएगा क्योंकि सालभर कड़ी मेहनत की थी. लेकिन ये नहीं सोचा था कि बिहार को ही टॉप कर जाएगी. होली से पहले ये रिजल्ट मेरे लिए ताउम्र याद रहेगा.
''मुझे यूट्यूब से पता चला कि मैं कॉमर्स में स्टेट टॉप कर चुकी हूं. आनंद सर ने जैसे ही मेरा नाम लिया. हाथ कांपने लगे और फोन छूट गया. अच्छा करूंगी ये यकीन था लेकिन बिहार टॉप कर जाउंगी ये यकीन नहीं हो रहा था.''- प्रिया, कॉमर्स इंटरमीडिएट टॉपर्स, बीएसईबी
खुशी से छलक आए माता-पिता के आंसू : बेटी की इस कामयाबी पर प्रिया की मां गदगद हैं. वो कहती हैं कि मेरी बेटी ने मेरे सपने को पूरा किया. 10 में ये डिस्ट्रिक टॉप किया था. इसने मुझसे कहा था कि इस बार स्टेट टॉपर में आना है. मेरी बेटी ने मुझसे जो कहा वो पूरा किया. पिता की आंखें डबडबाई हुईं थी. बेटी की प्रतिभा से वो भी काफी खुश थे.
आगे की क्या रहेगी स्ट्रैटजी?: इस सवाल के जवाब में प्रिया बताती हैं कि उनका रुझान बैंकिंग सेक्टर में जाने का है. बैंकिंग क्षेत्र में ही वो कैरियर बनाएंगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रिया ने बताया कि परिवार के लोगों द्वारा प्रेरित करने से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. घर वालों का उत्साहवर्धन का ही नतीजा है कि मैने यह मुकाम पाया है.
ये भी पढ़ें-
बिहार में इंटर के नतीजे घोषित, 87.21 फीसदी छात्र सफल, मृत्युंजय कुमार बने टॉपर - BSEB Inter result