शिमला: जिले के प्रसिद्ध तारादेवी मंदिर में माथा टेकने वाली देश की पहली राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू. इस दौरान तारादेवी मंदिर परिसर में विशेष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रपति प्रसाद ग्रहण करेंगी. हिमाचल में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई यादें जुड़ने वाली हैं. द्रौपदी मुर्मू पहली राष्ट्रपति होंगी जो शिमला के प्रसिद्ध मंदिर तारादेवी में माता के दर्शन करने जाएंगी. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजधानी शिमला के प्रसिद्ध संकटमोचन और तारादेवी मंदिर जाएंगी और पूजा-अर्चना करेंगी. यही नहीं राष्ट्रपति का दौरा ऐतिहासिक रहने वाला है. इस दौरान महामहिम के तारादेवी मंदिर परिसर में विशेष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रपति की अनुमति पर वे पंक्ति में बैठाकर प्रसाद ग्रहण करेंगी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
प्रसाद में शामिल होंगे ये दस व्यंजन
तारादेवी मंदिर में महामहिम सेपू बड़ी, राजमा, कढ़ी चावल, मीठा बदाणा, मालपुए समेत दस व्यंजन प्रसाद के तौर पर परोसे जाएंगे. मंदिरों के प्रस्तावित दौरे में राष्ट्रपति मुर्मू सबसे पहले आज सुबह 11:25 बजे बाबा नीव करौरी की तपस्थली संकटमोचन मंदिर में माथा टेकेंगी. यहां सबसे पहले षोडश गणेश मंदिर में गणपति को पुष्प अर्पित करेंगी.
इसके बाद राम दरबार में पूजा-अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति भगवान राम और माता सीता को हलवे का भोग लगाएंगी. इसके साथ ही बजरंगबली की पूजा और आरती होगी. बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाने के बाद बदाणे का भोग लगाया जाएगा. दोपहर करीब 12:20 पर तारादेवी मंदिर पहुंचकर माता तारादेवी के दर्शन करेंगी. मंदिर परिसर में भंडारा ग्रहण करने के बाद दोपहर बाद 02 बजे मंदिर से वापस राष्ट्रपति निवास आएंगी.
संकटमोचन मंदिर जाने वाली होंगी दूसरी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तारादेवी मंदिर जाने वाली पहली राष्ट्रपति होंगी. वहीं संकटमोचन मंदिर जाने वाली वे दूसरी राष्ट्रपति होंगी. इससे पहले राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा संकटमोचन मंदिर जाकर हनुमान के दर्शन कर चुके हैं. गौरतलब है कि मंदिर में तारादेवी की अष्टादस भुजाओं और अष्टधातु से बनी मूर्ति विराजमान है. जुन्गा के राजा बलवीर सेन ने माता के दर्शन पाकरमंदिर का निर्माण कराया था. अष्टधातु से बनी माता की मूर्ति को जुन्गा से तारादेवी एक दिन में शंकर नाम हाथी पर लाया गया था. वर्तमान में तारादेवी जुन्गा के राजा खुश सेन की कुलदेवी हैं. शिमला में चोटी पर स्थित तारा देवी प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. यहां भंडारा देने के लिए भक्तों को कई साल इंतजार करना पड़ता है.
![राष्ट्रपति के परिजनों ने की तत्तापानी की सैर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-05-2024/21396997_hp1.jpg)
राष्ट्रपति के परिजनों ने की तत्तापानी की सैर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को धर्मशाला दौरे पर थी. वहीं, शिमला में उनकी बहन और अन्य परिजनों ने तत्तापानी का दौरा किया. राष्ट्रपति के परिजनों ने विश्व विख्यात तीर्थ तत्तापानी में सतलुज की लहरों बोटिंग का आनद लिया. उनकी बहन और अन्य परिजनों एक निजी होटल में रुके हैं.
ये भी पढ़ें: HPU दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति, शिक्षकों और छात्रों को दिए चुनौतियों से लड़ने के टिप्स