हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया. यह कार्यक्रम समीरपुर में आयोजित किया गया था, जहां उन्होंने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लाइव शपथ ग्रहण समारोह देखा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल भारत को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा. पिछले दो कार्यकालों में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, वंचित और असहाय लोगों को सशक्त बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. उनके नेतृत्व में भारत ने आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है".
प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री मोदी की देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों ने कठिन परिस्थितियों में भारत और प्रधानमंत्री मोदी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देखा है. मोदी के दृढ़ नेतृत्व ने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा और सम्मान को बढ़ाया है.
धूमल ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल पिछले दोनों कार्यकालों के मुकाबले अधिक सफल और प्रभावी रहेगा. उन्होंने न केवल आर्थिक मोर्चे पर बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान दिया है. उनके नेतृत्व में ‘न्यू इंडिया’ का सपना साकार होता दिख रहा है.
इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के प्रति अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं और देश को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को फिर प्रतिनिधित्व, JP नड्डा मोदी 3.0 में शामिल, दूसरी बार केंद्र सरकार में बने मंत्री