शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके तो गर्मी से तप ही रहे हैं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों का तापमान भी उछल रहा है. सोमवार को बेशक कुछ स्थानों पर बारिश से राहत महसूस हुई हो, लेकिन अभी हिमाचल की धरती की प्यास बुझी नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 19 व 20 जून को बारिश के आसार हैं.गर्मी के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. साथ ही जल स्रोत भी सूख रहे हैं.राजधानी शिमला में भी जल संकट पैदा हो गया है. किसानों को भी अच्छी बारिश का इंतजार है.
ऐसे में सभी की निगाहें प्री-मानसून की अच्छी बारिश पर टिकी हुई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल में बुधवार व गुरुवार को बारिश के आसार हैं. सोमवार को कई इलाकों में बारिश हुई है. मंडी जिला के सुंदरनगर में बादल बरसने से चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली है. वैसे तो आज यानी मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं, लेकिन 19 व 20 को झमाझम बादल बरसेंगे, ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है.
हिमाचल में कई जगह पारा चालीस पार
हिमाचल में मैदानी इलाकों में पारा चालीस पार पहुंच रहा है. मंडी जिला के सुंदरनगर का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. ऊना में पारा 44 पार पहुंच रहा है. इसी तरह चंबा में 41.4 डिग्री, नाहन में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.हिमाचल में कम से कम दस स्थानों का पारा 35 डिग्री से अधिक तो आठ स्थानों का तापमान चालीस डिग्री से अधिक हो रहा है.इससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है. कांगड़ा शहर का पारा 41 डिग्री को क्रॉस कर गया था. ये सात साल पहले भी कांगड़ा में देखने को मिला था. वर्ष 2017 में कांगड़ा का तापमान 42 डिग्री था.
हिल्स क्वीन शिमला में भी तीखी धूप
मैदान की गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला आते हैं, लेकिन यहां भी तापमान 30 डिग्री क्रॉस कर रहा है.शिमला के साथ ही मनाली का तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस रहा है. दिन के समय शिमला में तीखी धूप के कारण लोग छाता लेकर निकलते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 19 व 20 जून को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होगी.फिर अगले दिन यानी 21 जून को भी कुछ स्थानों पर फुहारें बरस सकती हैं. बारिश का इंतजार न केवल किसानों-बागवानों को है, बल्कि हिमाचल के जल शक्ति विभाग को भी है. अच्छी बारिश होने से जल स्रोत फिर से जीवन प्राप्त करेंगे और जल संकट दूर होगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 3 महीने बाद आज होगी कैबिनेट की बैठक, खुल सकता है नौकरियों