लाहौल स्पीति: कुंजुम दर्रे पर पुलिस की टीम ने 44 सैलानियों को रेस्क्यू किया है. लाहौल और स्पीति घाटी को कुंजुम दर्रा आपस में जोड़ता है. यहां कुछ सैलानी स्थानीय नाले में जल स्तर बढ़ने के कारण गाड़ियों समेत फंस गए थे. इसके बाद पुलिस ने इन सभी को रेस्क्यू किया है. इसके साथ ही अब निर्णय लिया गया है कि शाम 4 बजे के बाद सैलानियों के वाहन कोकसर से आगे नहीं भेजे जाएंगे, ताकि मौसम खराब या फिर नालों में पानी बढ़ने की हालत में किसी प्रकार की परेशानी न हो .
मिली जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि सुबह के समय कुंजुम जोत के नजदीक 500 मीटर नीचे 44 सैलानी फंस गए हैं. इसके अलावा नाले का जल स्तर बढ़ने से एक बस, पिकअप जीप और कार भी फंसी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से नाले के तेज बहाव से वाहनों को बाहर निकाला गया है. लाहौल-स्पीति पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सैलानियों को रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित लोसर की तरफ रवाना कर दिया है.
लाहौल स्पीति पुलिस के उप-अधीक्षक राजकुमार ने बताया कि घाटी में लगातार तापमान में बढोतरी के चलते ग्लेशियर के पिघलने से नदी नालों का जल स्तर बढ़ रहा है. साथ ही ग्राम्फू से लोसर सड़क मार्ग में ग्लेशियर के पिघलने के कारण सड़क मार्ग कीचड़ से भर गए हैं. ऐसे में जिला आपदा प्रबन्धक कमेटी और पुलिस विभाग से संयुक्त रूप से विचार विमर्श करने के बाद एक यात्रा सम्बन्धी सूचना जारी की गई है, जिसके तहत स्थानीय और आपातकालीन वाहन और ग्राम्फू से लोसर के बीच बुकिंग वाले सैलानियों के वाहनों के अलावा अन्य पर्यटकों की आवाजाही को शाम चार बजे के बाद अनुमति नहीं होगी. उन्होने कहा कि यह निर्णय पुलिस प्रशासन ने आम लोगों की सुरक्षा की दृष्टिगत लिया है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के बाद पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सुक्खू, जानें वजह