ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - POLICE ARRESTED FOUR CRIMINALS

लातेहार में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जो किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

POLICE ARRESTED FOUR CRIMINALS
लातेहार में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2025, 7:55 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 8:03 PM IST

लातेहार: पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के नापाक इरादों को असफल करते हुए हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उक्त अपराधियों द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग स्थल पर किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. गिरफ्तार अपराधियों में छिपादोहर थाना क्षेत्र के ओपाक गांव निवासी गौतम कुमार तथा देवबली कुमार सिंह, टेमकी गांव निवासी साहिल अंसारी तथा मनिका निवासी रोहित सिंह शामिल है.

जानकारी देते, एसपी कुमार गौरव (Etv Bharat)

दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के कुछ अपराधी मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग स्थल पर हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए दो मुहान नदी के पास एकत्रित हुए हैं.

सूचना मिलने के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी भरत राम और थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ की. पुलिस को देखकर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की छानबीन के बाद उनके पास से एक पिस्टल, चार गोलियों समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.

रंगदारी के लिए भय बनाना चाह रहे थे

गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि उक्त अपराधियों के द्वारा फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए भय बनाने का प्रयास किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इन अपराधियों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. परंतु घटना को अंजाम देने के बाद भी जब अपराधियों को रंगदारी नहीं मिली तो वह एक बार फिर यहां हिंसक घटना को अंजाम देना चाह रहे थे. मगर पुलिस ने अपराधियों की योजना पर पानी फेर दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने पूछताछ के दौरान यह कबूल किया कि रंगदारी के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे थे.

अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई

लातेहार जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ दिनों के अंतराल में पुलिस ने 15 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधियों के अलावे नक्सलियों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:

कदमा में आतंक फैलाने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना

पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी एटीएस की रिमांड पर, पटना स्टेशन मामले में होगी पूछताछ

कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 23 बाइक के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के नापाक इरादों को असफल करते हुए हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उक्त अपराधियों द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग स्थल पर किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. गिरफ्तार अपराधियों में छिपादोहर थाना क्षेत्र के ओपाक गांव निवासी गौतम कुमार तथा देवबली कुमार सिंह, टेमकी गांव निवासी साहिल अंसारी तथा मनिका निवासी रोहित सिंह शामिल है.

जानकारी देते, एसपी कुमार गौरव (Etv Bharat)

दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के कुछ अपराधी मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग स्थल पर हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए दो मुहान नदी के पास एकत्रित हुए हैं.

सूचना मिलने के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी भरत राम और थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ की. पुलिस को देखकर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की छानबीन के बाद उनके पास से एक पिस्टल, चार गोलियों समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.

रंगदारी के लिए भय बनाना चाह रहे थे

गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि उक्त अपराधियों के द्वारा फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए भय बनाने का प्रयास किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इन अपराधियों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. परंतु घटना को अंजाम देने के बाद भी जब अपराधियों को रंगदारी नहीं मिली तो वह एक बार फिर यहां हिंसक घटना को अंजाम देना चाह रहे थे. मगर पुलिस ने अपराधियों की योजना पर पानी फेर दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने पूछताछ के दौरान यह कबूल किया कि रंगदारी के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे थे.

अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई

लातेहार जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ दिनों के अंतराल में पुलिस ने 15 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधियों के अलावे नक्सलियों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:

कदमा में आतंक फैलाने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना

पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी एटीएस की रिमांड पर, पटना स्टेशन मामले में होगी पूछताछ

कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 23 बाइक के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 27, 2025, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.