ETV Bharat / state

गैरसैंण में चलती बाइक पर गिरा चीड़ का पेड़, दो युवक गंभीर रूप से घायल - Pine Tree Fall on Bike in Gairsain - PINE TREE FALL ON BIKE IN GAIRSAIN

Pine Tree Fell on Bike Rider in Gairsain चमोली जिले के गैरसैंण के रायकोट गांव में आंधी तूफान ने कहर बरपाया है. जहां आंधी तूफान की वजह से एक चीड़ का पेड़ सीधे सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अब हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

PINE TREE FALL ON BIKE IN GAIRSAIN
पेड़ की चपेट में आए बाइक सवार (फोटो सोर्स - ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 9:55 PM IST

गैरसैंण: चमोली जिले में मौसम ने कहर बरपाया है. जहां गैरसैंण के माईथान क्षेत्र के रायकोट गांव के पास आंधी से चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में बाइक सवार दो लोग आ गए. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें मौके पर मौजूद वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गैरसैंण अस्पताल तक पहुंचाया. उधर, बारिश के बाद नदी नाले उफान पर बह रहे हैं.

Rain In Gairsain
उफान पर गदेरा (फोटो सोर्स - ईटीवी भारत)

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 6 बजे निजी काम से माईथान से बाइक पर सवार होकर मेहलचौरी बाजार की तरफ आ रहे दो युवक तेज आंधी से गिरे चीड़ के पेड़ की चपेट में आ गए. इसी दौरान मेहलचौरी की तरफ आ रहे टैक्सी चालक वीरेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान गोगना और उनके साथियों ने दोनों युवकों को मौके पर बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा हुआ पाया.

जहां उन्होंने राइकोट गांव के ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाया और घायलों को वाहन से गैरसैंण अस्पताल की तरफ ले गए. इस दौरान उन्होंने घटना की सूचना 108 को भी दे दी थी. सूचना मिलने पर 108 धुनारघाट पहुंच गया था. जहां से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण (CHC) पहुंचाया गया.

उधर, घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मेहलचौरी एसएन जुयाल भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों में शामिल हरगोविंद जोशी पुत्र कृष्ण बल्लभ जोशी (उम्र 33 वर्ष) और कमलेश जोशी पुत्र मालदत्त जोशी दोनों लखण देवपुरी के रहने वाले हैं. हरगोविंद के कंधे और छाती में चोट बताई जा रही है. वहीं, कमलेश के सिर पर गहरी चोटें आई हैं.

गैरसैंण के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अर्जुन रावत ने बताया कि हरगोविंद जोशी के कंधे और छाती की हड्डियों में चोट आई है. वहीं, कमलेश जोशी के सिर में आई गंभीर चोटों को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. थाना गैरसैंण के सब इंस्पेक्टर जयपाल नेगी ने बताया कि हरगोविंद जोशी माईथान में दुकान चलाते हैं. जबकि, कमलेश जोशी 12वीं का छात्र है.

बारिश से उफान पर नाले: वहीं, दूसरी ओर जंगलों में लगी आग के बाद मिट्टी भुरभुरी और कमजोर हो गई है. जो तेज बारिश में बहकर आ रही है, जिससे छोटे-छोटे गदेरे भी उफान पर बह रहे हैं. गैरसैंण के धुनारघाट शिवालय के पास से बहने वाला कोठियारगाड़ गदेरे से आए मलबे के सैलाब ने रामगंगा की राह भी रोक ली.

ये भी पढ़ें-

गैरसैंण: चमोली जिले में मौसम ने कहर बरपाया है. जहां गैरसैंण के माईथान क्षेत्र के रायकोट गांव के पास आंधी से चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में बाइक सवार दो लोग आ गए. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें मौके पर मौजूद वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गैरसैंण अस्पताल तक पहुंचाया. उधर, बारिश के बाद नदी नाले उफान पर बह रहे हैं.

Rain In Gairsain
उफान पर गदेरा (फोटो सोर्स - ईटीवी भारत)

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 6 बजे निजी काम से माईथान से बाइक पर सवार होकर मेहलचौरी बाजार की तरफ आ रहे दो युवक तेज आंधी से गिरे चीड़ के पेड़ की चपेट में आ गए. इसी दौरान मेहलचौरी की तरफ आ रहे टैक्सी चालक वीरेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान गोगना और उनके साथियों ने दोनों युवकों को मौके पर बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा हुआ पाया.

जहां उन्होंने राइकोट गांव के ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाया और घायलों को वाहन से गैरसैंण अस्पताल की तरफ ले गए. इस दौरान उन्होंने घटना की सूचना 108 को भी दे दी थी. सूचना मिलने पर 108 धुनारघाट पहुंच गया था. जहां से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण (CHC) पहुंचाया गया.

उधर, घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मेहलचौरी एसएन जुयाल भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों में शामिल हरगोविंद जोशी पुत्र कृष्ण बल्लभ जोशी (उम्र 33 वर्ष) और कमलेश जोशी पुत्र मालदत्त जोशी दोनों लखण देवपुरी के रहने वाले हैं. हरगोविंद के कंधे और छाती में चोट बताई जा रही है. वहीं, कमलेश के सिर पर गहरी चोटें आई हैं.

गैरसैंण के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अर्जुन रावत ने बताया कि हरगोविंद जोशी के कंधे और छाती की हड्डियों में चोट आई है. वहीं, कमलेश जोशी के सिर में आई गंभीर चोटों को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. थाना गैरसैंण के सब इंस्पेक्टर जयपाल नेगी ने बताया कि हरगोविंद जोशी माईथान में दुकान चलाते हैं. जबकि, कमलेश जोशी 12वीं का छात्र है.

बारिश से उफान पर नाले: वहीं, दूसरी ओर जंगलों में लगी आग के बाद मिट्टी भुरभुरी और कमजोर हो गई है. जो तेज बारिश में बहकर आ रही है, जिससे छोटे-छोटे गदेरे भी उफान पर बह रहे हैं. गैरसैंण के धुनारघाट शिवालय के पास से बहने वाला कोठियारगाड़ गदेरे से आए मलबे के सैलाब ने रामगंगा की राह भी रोक ली.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.