मसूरी: पर्यटक स्थल कैंपटी बाजार में इन दिनों पानी की समस्या से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जल निगम के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी, मांगों पर गौर नहीं हो रहा है. जिसको लेकर लोगों ने जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन सौंपा.
निवर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत समीर पंवार ने बताया कि पिछले 2 सालों से कैंपटी बाजार में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो रखी है, जबकि पहाड़ों की रानी मसूरी में पानी की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा 144 करोड़ रुपये की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना बनाई गई है. मसूरी को पानी उपलब्ध कराये जाने को लेकर मसूरी में पाइपलाइन बिछाई गई है. परंतु जहां पर पानी का मुख्य स्रोत है और यमुना नदी है. उसी क्षेत्र को ही पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से यह तय किया गया था कि इसी योजना से कैंपटी बाजार को भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन आज तक कैंपटी बाजार में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन देकर कैंपटी बाजार में भी यमुना नदी से पानी दिया जाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं होती तो वो उग्र प्रदर्शन करने को विवश होंगे. चंबा जल निगम के अधिशासी अभियंता केएन सेमवाल ने बताया कि मसूरी के कैंपटी बाजार में पेयजल की समस्या के लेकर शिकायत आ रही है. जिसके निराकरण को लेकर विभाग द्वारा योजना भी तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द योजना के तहत कैंपटी बाजार की लाइनों को मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना से जोड़ी जाएगी. संभवत 4 दिन के भीतर कैंपटी बाजार में पानी की समस्या दूर हो जाएगी.
पिथौरागढ़ में पानी की किल्लत: बेरीनाग विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्र रूईनाथल गांव के ग्रामीण पेयजल समस्या से परेशान होकर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि पूरा गांव पेयजल की किल्लत से परेशान है, लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. करोड़ों रुपए योजना पर खर्च होने के बाद भी गांव के लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने एसडीएम यशवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा और जल्द पानी की समस्या हल करने की मांग की.
पढ़ें-हल्द्वानी में गहराया पेयजल संकट, गौला नदी का सहारा, मई में बारिश नहीं हुई तो और बिगड़ेंगे हालात