अमरोहा: जनपद की लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली शुक्रवार की दोपहर अपनी टीम के साथ नौगांवा तहसील के कस्बे में पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां हंगामा की स्थिति बन गई. दानिश अली की गाड़ी पर चढ़कर लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल, शुक्रवार को गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली चुनावी सभा करने के लिए जैसे ही वहां अपनी टीम के साथ नौगामा तहसील कस्बे में पहुंचे, तो वहां पर जुम्मा नमाज अदा करके निकल रहे लोगों ने उनका घेराव कर लिया. उनकी गाड़ी का घेराव करते हुए लोगों ने जमकर उनका विरोध किया. बात यही नहीं रुकी, एक युवक तो उनकी गाड़ी पर चढ़ गया. काफी देर हुए इस हंगामें के बाद किसी तरह गाड़ी पर चढ़े युवक को उतारा गया. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने हो रहे इस विरोध का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देर तक चले इस हंगामे के बाद दानिश अली को वहां से दुम दबाकर निकलना पड़ा.
यह भी पढ़े-बिना अनुमति सम्मेलन करना दानिश अली को पड़ा महंगा,आचार सहिंता उल्लंघन का मामला दर्ज - FIR Against Congress Candidate