ETV Bharat / state

ऋषिकेश की सड़कों पर निकले तो जरा संभल कर! कभी भी सामने आ सकते हैं आवारा जानवर - Stray Animals Rishikesh

Stray Animals in Rishikesh अगर आप भी ऋषिकेश की सड़कों से गुजर रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें. क्योंकि, कभी भी आपके आगे आवारा सांड या गायें आ सकती हैं. जिनकी वजह से आपका एक्सीडेंट हो सकता है. अभी तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

STRAY ANIMALS RISHIKESH
ऋषिकेश में आवारा सांड
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 5:16 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश की सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से सफर करना जोखिम भरा हो गया है. शहर की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह आवारा सांड और गायें घूम रही हैं. जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच निर्माणाधीन डिवाइडर की सामग्री भी सड़क पर जगह-जगह फैली है. जिससे भी आवाजाही में परेशानी हो रही है.

बता दें कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे से लेकर आंतरिक मार्गों पर आवारा सांड घूमते नजर आ रहे हैं. जो खाद्य सामग्री की लालच में कई बार आपस में लड़ते हुए भी दिखते हैं. सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर कई लोग घायल होकर अस्पताल तक पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं, लेकिन तमाम शिकायतों के बावजूद आवारा सांडों को सड़कों से नहीं हटाया जा रहा है.

STRAY ANIMALS RISHIKESH
ऋषिकेश में आवारा सांड

अब पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है. चारधाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है. ऐसे में आवारा सांड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच निर्माणाधीन डिवाइडर की सामग्री भी ठेकेदार की लापरवाही से सड़कों पर फैली हुई है. निर्माण सामग्री पर फिसल कर लोग सड़क पर गिर रहे हैं और घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

STRAY ANIMALS RISHIKESH
सड़क पर पसरी निर्माण सामग्री

बड़ी बात ये है कि एम्स मार्ग पर सबसे ज्यादा आवारा सांडों का जमावड़ा लगा है. कोयल घाटी होते हुए ही रोजाना दर्जनों एंबुलेंस मरीज को लेकर एम्स पहुंचती है. आम नागरिकों के साथ मरीजों की जान भी इन दोनों समस्याओं की वजह से खतरे में दिखाई दे रही है. वहीं, ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश की सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से सफर करना जोखिम भरा हो गया है. शहर की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह आवारा सांड और गायें घूम रही हैं. जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच निर्माणाधीन डिवाइडर की सामग्री भी सड़क पर जगह-जगह फैली है. जिससे भी आवाजाही में परेशानी हो रही है.

बता दें कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे से लेकर आंतरिक मार्गों पर आवारा सांड घूमते नजर आ रहे हैं. जो खाद्य सामग्री की लालच में कई बार आपस में लड़ते हुए भी दिखते हैं. सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर कई लोग घायल होकर अस्पताल तक पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं, लेकिन तमाम शिकायतों के बावजूद आवारा सांडों को सड़कों से नहीं हटाया जा रहा है.

STRAY ANIMALS RISHIKESH
ऋषिकेश में आवारा सांड

अब पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है. चारधाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है. ऐसे में आवारा सांड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच निर्माणाधीन डिवाइडर की सामग्री भी ठेकेदार की लापरवाही से सड़कों पर फैली हुई है. निर्माण सामग्री पर फिसल कर लोग सड़क पर गिर रहे हैं और घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

STRAY ANIMALS RISHIKESH
सड़क पर पसरी निर्माण सामग्री

बड़ी बात ये है कि एम्स मार्ग पर सबसे ज्यादा आवारा सांडों का जमावड़ा लगा है. कोयल घाटी होते हुए ही रोजाना दर्जनों एंबुलेंस मरीज को लेकर एम्स पहुंचती है. आम नागरिकों के साथ मरीजों की जान भी इन दोनों समस्याओं की वजह से खतरे में दिखाई दे रही है. वहीं, ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.