ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश की सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से सफर करना जोखिम भरा हो गया है. शहर की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह आवारा सांड और गायें घूम रही हैं. जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच निर्माणाधीन डिवाइडर की सामग्री भी सड़क पर जगह-जगह फैली है. जिससे भी आवाजाही में परेशानी हो रही है.
बता दें कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे से लेकर आंतरिक मार्गों पर आवारा सांड घूमते नजर आ रहे हैं. जो खाद्य सामग्री की लालच में कई बार आपस में लड़ते हुए भी दिखते हैं. सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर कई लोग घायल होकर अस्पताल तक पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं, लेकिन तमाम शिकायतों के बावजूद आवारा सांडों को सड़कों से नहीं हटाया जा रहा है.
अब पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है. चारधाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है. ऐसे में आवारा सांड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच निर्माणाधीन डिवाइडर की सामग्री भी ठेकेदार की लापरवाही से सड़कों पर फैली हुई है. निर्माण सामग्री पर फिसल कर लोग सड़क पर गिर रहे हैं और घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
बड़ी बात ये है कि एम्स मार्ग पर सबसे ज्यादा आवारा सांडों का जमावड़ा लगा है. कोयल घाटी होते हुए ही रोजाना दर्जनों एंबुलेंस मरीज को लेकर एम्स पहुंचती है. आम नागरिकों के साथ मरीजों की जान भी इन दोनों समस्याओं की वजह से खतरे में दिखाई दे रही है. वहीं, ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-