मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा है. इसी कड़ी में पिक्चर पैलेस बस स्टैंड पर भारी भूस्खलन होने से नगर पालिका की ओर से निर्मित यात्री शेल्टर के साथ बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी देवी गोदियाल का सावित्री होम स्टे भी खतरे की जद में आ गया है.
बांज का पेड़ से मंडराया खतरा: भूस्खलन की चपेट में एक बड़ा बांज का पेड़ आ गया है, जो कभी भी गिर सकता है, जिससे सावित्री होम स्टे को भारी नुकसान हो सकता है. भूस्खलन की चपेट में बिजली का बड़ा ट्रांसफार्मर आने से क्षेत्र में विद्युत सेवाएं बाधित हो गई. जिसके चलते स्थानीय लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाकर यातायात सुचारू किया.
बारिश से मसूरी-टिहरी-धनोल्टी रोड पर आया मलबा: वहीं, दूसरी ओर मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग 707 टिहरी-धनोल्टी रोड पर भारी भूस्खलन आने के बाद मार्ग बंद हो गया. जिससे लोगों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. एनएच यानी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने जेसीबी से सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात सुचारु किया.
मसूरी पिक्चर पैलेस बस स्टैंड पर भूस्खलन के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बतौर प्रतिनिधि बीजेपी नेता मोहन पेटवाल मौके पर पहुंचे और नगर पालिका प्रशासन और डीएफओ मसूरी से फोन पर वार्ता कर भूस्खलन की जद में आए पेड़ को हटाने की मांग की. ताकि, खतरे की जद में आए होम स्टे को बचाया जा सके. इसके अलावा विद्युत विभाग से जल्द बिजली बहाल करने के निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को दी गई जानकारी: बीजेपी नेता मोहन पेटवाल ने बताया कि देर रात को भूस्खलन होने से काफी नुकसान हुआ है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विधानसभा सत्र गैरसैंण में है, उन्हें भूस्खलन के बाद हुए नुकसान से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि डीएफओ को होम स्टे के ऊपर भूस्खलन की चपेट में आए पेड़ को हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
होम स्टे को कर दिया खाली: वहीं, सावित्री होम स्टे के स्वामी देवी गोदियाल ने कहा कि देर रात को हुए भूस्खलन से उनका होम स्टे को खतरा पैदा हो गया है. जिसको लेकर उन्होंने होम स्टे को खाली कर बंद कर दिया है. जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. उन्होंने प्रशासन और शासन से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-