छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिन्दू एकता यात्रा शुरू हो गई है. जिसमें देश भर के साधु-संतों के साथ ही जानी मानी हस्तियां और अपने बालों से रामरथ को खींचते हुए बद्री बाबा आगे-आगे चल रहे है. यात्रा शुरू करने के पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सुबह भगवान बागेश्वर महादेव और बालाजी की पूजा अर्चना की. आरती करने के बाद उन्होंने राष्ट्र ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया. इसके बाद उनके आह्वान पर हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब 11 उनकी पैदल यात्रा शुरू हुई.
पदयात्रा में लोगों से शालीनता के साथ चलने की अपील, सनातनियों से मांगा सहयोग
पैदल यात्रा शुरू करने के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "पदयात्रा में शालीनता के साथ चलें. एक दूसरे का ख्याल रखें. यह एकता यात्रा सभी सनातनियों को जोड़ने के लिए शुरू की गई है. जब तक सभी सनातनियों को एक माला में नहीं पिरोया जाता तब तक उनकी कोशिश जारी रहेगी." हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने सभी सनातनी प्रेमियों का सहयोग मांगा.
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, गोपाल मणि महाराज सहित कई गणमान्य हुए यात्रा में शामिल
उन्होंने कहा "मंदिरों और मस्जिदों में भी राष्ट्रगीत गाया जाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि इस मातृभूमि से किसे प्रेम है. उनके साथ पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, गोपाल मणि महाराज, संजीव कृष्ण शास्त्री जी, सुतीक्ष्ण देवाचार्य जी महाराज, महाराज सुदामा कुटी, दीपक गोसाई भी पद यात्रा में शामिल हुए."
दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बद्री बाबा रामरथ को अपने बालों से खींचकर आगे चल रहे हैं. वे पूरी यात्रा के दौरान बालों से रथ को खींचेंगे. वहीं हैदराबाद से आई माया देवी और उनके परिवार ने कहा, "वे पूरी यात्रा में चलेंगे, हिन्दू राष्ट्र बनाना है." वहीं गढ़ीमलहरा से आई महिला भक्त सोनम ओर उनकी साथी ने कहा, "पूरे 9 दिन गुरु जी के साथ चलेंगी."