ETV Bharat / state

नवादा में पंचायत भवन निर्माण विवाद में दो पक्षों में तनाव, मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत, पुलिस फोर्स तैनात - NAWADA PANCHAYAT BHAWAN DISPUTE

नवादा में पंचायत भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक की मौत हो गई. पुलिस शांति व्यवस्था बना रही है-

Etv Bharat
हिंसक झड़प में एक की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 3:27 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा जिले में पंचायत भवन के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस संघर्ष में एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण करने में जुटे हैं, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

घटनास्थल और विवाद की शुरुआत : यह घटना नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरसाड़ी में हुई. पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर मुखिया एक पक्ष ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटाड़ परिसर में निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव का विरोध दूसरे पक्ष के समर्थकों ने किया था. 22 दिसंबर को इसी विवाद को लेकर एक पक्ष और उनके सहयोगियों का उपमुखिया से झगड़ा हुआ था.

हिंसक झड़प की स्थिति : 23 दिसंबर को सुबह एक पक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ वार्ड सदस्य के साथ मारपीट की. उन्हें यह संदेह था कि वार्ड पार्षद ने उनके झगड़े के बारे में गवाही दी थी. इसलिए दूसरे पक्ष के सहयोगियों ने उसे पीट दिया, जिसमें एक पक्ष के एक सदस्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अन्य घायल व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

प्रशासन की कार्रवाई और स्थिति नियंत्रण : इस घटना के बाद नवादा प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया. नवादा एसपी अभिनव धीमान ने दो पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने के लिए महेश चौधरी को पुलिस बल और सशस्त्र बल के साथ स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा, पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस बल की तैनाती : स्थिति को शांत करने के लिए एसपी ने चार प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की है. इनमें सेंस्टिव इलाकों में पुलिस तैनात की गई है. खुद एसपी अभिनव धीमान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश करने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा.

"अफवाहों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटनाक्रम से जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हैं"- अभिनव धीमान, एसपी, नवादा

ये भी पढ़ें- शेखपुरा में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर पथराव, 18 लोग गिरफ्तार, SP आवास के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन

नवादा : बिहार के नवादा जिले में पंचायत भवन के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस संघर्ष में एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण करने में जुटे हैं, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

घटनास्थल और विवाद की शुरुआत : यह घटना नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरसाड़ी में हुई. पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर मुखिया एक पक्ष ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटाड़ परिसर में निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव का विरोध दूसरे पक्ष के समर्थकों ने किया था. 22 दिसंबर को इसी विवाद को लेकर एक पक्ष और उनके सहयोगियों का उपमुखिया से झगड़ा हुआ था.

हिंसक झड़प की स्थिति : 23 दिसंबर को सुबह एक पक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ वार्ड सदस्य के साथ मारपीट की. उन्हें यह संदेह था कि वार्ड पार्षद ने उनके झगड़े के बारे में गवाही दी थी. इसलिए दूसरे पक्ष के सहयोगियों ने उसे पीट दिया, जिसमें एक पक्ष के एक सदस्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अन्य घायल व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

प्रशासन की कार्रवाई और स्थिति नियंत्रण : इस घटना के बाद नवादा प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया. नवादा एसपी अभिनव धीमान ने दो पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने के लिए महेश चौधरी को पुलिस बल और सशस्त्र बल के साथ स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा, पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस बल की तैनाती : स्थिति को शांत करने के लिए एसपी ने चार प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की है. इनमें सेंस्टिव इलाकों में पुलिस तैनात की गई है. खुद एसपी अभिनव धीमान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश करने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा.

"अफवाहों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटनाक्रम से जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हैं"- अभिनव धीमान, एसपी, नवादा

ये भी पढ़ें- शेखपुरा में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर पथराव, 18 लोग गिरफ्तार, SP आवास के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.