पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के एक कमांडर को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 652 गोलियां बरामद की हैं. गिरफ्तार नक्सली ने पलामू पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. बरामद गोली थ्री नॉट थ्री की है. टीएसपीसी के नक्सलियों ने इसे जंगल में छिपा रखा था.
दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र भुइयां मनातू थाना क्षेत्र के नागद स्थित अपने घर आने वाला है. इस सूचना के आलोक में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह और एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया. इसी सर्च में मनातू थाना क्षेत्र के सिकदा में एक व्यक्ति चादर ओढ़कर जा रहा था. पुलिस ने जब उसे रोका तो वह भागने लगा. बाद में पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र भुइयां के रूप में हुई. उपेंद्र भुइयां की निशानदेही पर 652 गोलियां बरामद की गई हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार उपेंद्र भुइयां के पास से 652 गोलियां बरामद की गई हैं. उपेंद्र भुइयां पर 12 मामले दर्ज हैं और वह पहली बार पकड़ा गया है. उपेंद्र को टीएसपीसी द्वारा छिपाई गई गोलियां बरामद करनी थी.
अफीम के खिलाफ अभियान के दौरान जवानों पर किया था हमला
2024 में चतरा में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान के दौरान टीएसपीसी ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया था. इस हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे. इसमें उपेंद्र के भी शामिल होने का आरोप है. उपेंद्र 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली आक्रमण गंझू दस्ते का सदस्य था. आक्रमण गंझू के घर से उपेंद्र का घर 100 मीटर की दूरी पर है. सर्च ऑपरेशन में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, अनीश राज, संतोष कुमार गुप्ता शामिल थे. उपेंद्र 2014 में टीएसपीसी के बल दस्ते में शामिल हुआ था.
यह भी पढ़ें:
राहुल तुरी ने टीएसपीसी छोड़कर बनाया था अपना गैंग, आखिरकार पुलिस की गोली का हुआ शिकार
स्प्लिंटर ग्रुप के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
पलामू में टीएसपीसी का मंत्री हुआ गिरफ्तार, पुलिस पर हमले का है आरोपी