लखनऊः ये खबर प्याज के शौकीनों के लिए झटका देने वाली हो सकती है. फुटकर में 50 से 60 रुपए किलो बिक रहे प्याज की कीमतें (Onion Price) 100 रुपए किलो तक जाने की संभावना जताई जा रही है. बाजार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र में चुनाव के चलते सरकार के एक फैसले के चलते प्याज की कीमतों में तेजी आई और अभी इसकी कीमतें और चढ़ सकती हैं.
(वजह-1) प्याज पर मिनिमम एक्सपोर्ट सीमा हटी: बीते दिनों सरकार की ओर से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) की सीमा को हटा दिया गया. पहले प्याज पर MEP 550 डॉलर प्रति टन था जिसे विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने हटा दिया. अब प्याज से जुड़े किसान और व्यापारी अच्छी कीमतों पर विदेश को ज्यादा से ज्यादा प्याज भेज सकेंगे. इससे घरेलू बाजार में प्याज की आवक घटने लगी है और प्याज के एक्सपोर्ट में इजाफा हो गया है. इसी के चलते प्याज की कीमतें चढ़नी शुरू हो गई है.
(वजह-2) कहीं चुनाव तो नहीं इसकी वजह: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. व्यापारियों का कहना है कि बीजेपी कहीं न कहीं महाराष्ट्र के किसानों की नाराजगाी को दूर करना चाहती है. इस वजह से प्याज पर एमईपी की सीमा को हटाया गया है. एक तरह से यह किसानों को खुश करने की कोशिश भी है. ऐसे में किसान प्याज रोककर चल रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि कीमतें और चढ़ सकती है. इस वजह से बाजार में प्याज की आवक घट गई है.
देश के तीन बड़े प्याज उत्पादक राज्य
महाराष्ट्र | 42.73% |
मध्य प्रदेश | 15.23% |
कर्नाटक | 8.93% |
यूपी में सबसे ज्यादा प्याज कहां से आता: यूपी में सबसे ज्यादा प्याज की आवक महाराष्ट्र से होती है. वहीं दूसरे नंबर पर यूपी में प्याज मध्य प्रदेश से आता है. कर्नाटक के प्याज की आपूर्ति इन दोनों की तुलना में कम है.
यूपी की 8 मंडियों के थोक रेट (रुपए प्रति क्विंटल में)
प्रयागराज | 3600 -3750 |
बाराबंकी | 3640-3740 |
बुलंदशहर | 2900 -3100 |
फर्रुखाबाद | 3525-3625 |
गाज़ियाबाद | 3750 -3850 |
हरदोई | 3700-3760 |
कानपुर देहात | 3530-3565 |
कासगंज | 3040-3500 |
(सभी कीमतें 15 सितंबर की हैं)
देश की मंडियों के थोक रेट (रुपए प्रति क्विंटल में)
हरियाणा | 3000-4000 |
महाराष्ट्र | 2200-5500 |
पंजाब | 2500-4200 |
दिल्ली | 2100-4500 |
(सभी कीमतें 16 सितंबर की हैं)
(वजह-3) सब्जी व्यापारियों का क्या कहना है: लखनऊ सब्जी मंडी के फुटकर व थोक व्यापारी एजाज हुसैन ने कहा कि इस समय प्याज की आवक कम है. इसके चलते कीमतें ज्यादा हैं. आज प्याज की कीमत 250 रुपये प्रति 5 किलोग्राम है, जबकि पिछले हफ्ते इसकी कीमत 180 से 200 रुपये प्रति पांच किलोग्राम थी. वहीं कुछ दिनों पहले तक पांच किलो प्याज की कीमत 200 रुपये कीमत थी. उनके मुताबिक आने वाले वक्त में इसकी कीमतें और बढ़ सकती है. इसके पीछे उन्होंने कई वजहें बताई. उन्होंने बताया कि इस बार प्याज की बुआई में देरी हुई है इस वजह से आवक घटनी शुरू हो गई है. खरीफ फसल के प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. इस वजह से रबी की फसल का भंडारित प्याज खत्म होने को है और इसकी कीमतें चढ़ने लगीं हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से फसल खराब हो रही हैं जिससे दामो में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में प्याज की कीमतें और चढ़ सकती हैं.