ETV Bharat / state

डॉक्टर का बेटा चला रहा था स्कूटी, हाइवा ने कुचला, दोस्त की मौत - ROAD ACCIDENT IN PALAMU

पलामू सड़क हादसे में एक लड़के की मौके पर मौत हो गई. वो स्कूटी से अपने दोस्त के साथ घूमने गया था.

youth death-in-palamu-road-accident
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2025, 12:36 PM IST

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में नेशनल हाईवे 75 पर हुए सड़क हादसे में आयुष नामक एक लड़के की मौत हुई है. आयुष अपने दोस्त के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से चियांकी के इलाके में घूमने गया था. स्कूटी आयुष का दोस्त ही चला रहा था.

इस दौरान चियांकी इलाके में स्कूटी एक हाइवा की चपेट में आ गई, जिससे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है. आयुष मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के हमीदगंज कुम्हार पट्टी का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आयुष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल है. आयुष अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. यह घटना बुधवार देर रात की है.

सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 75 पर हुई है. मृतक का दोस्त स्कूटी चला रहा था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि स्कूटी चलाने वाला लड़का एक डॉक्टर का बेटा है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है. स्कूटी का लॉक पासवर्ड से खुलता है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर पर पहुंचे हैं.

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में नेशनल हाईवे 75 पर हुए सड़क हादसे में आयुष नामक एक लड़के की मौत हुई है. आयुष अपने दोस्त के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से चियांकी के इलाके में घूमने गया था. स्कूटी आयुष का दोस्त ही चला रहा था.

इस दौरान चियांकी इलाके में स्कूटी एक हाइवा की चपेट में आ गई, जिससे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है. आयुष मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के हमीदगंज कुम्हार पट्टी का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आयुष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल है. आयुष अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. यह घटना बुधवार देर रात की है.

सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 75 पर हुई है. मृतक का दोस्त स्कूटी चला रहा था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि स्कूटी चलाने वाला लड़का एक डॉक्टर का बेटा है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है. स्कूटी का लॉक पासवर्ड से खुलता है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर पर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में थाने के सामने पारा शिक्षक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद लोगों ने हाईवा में लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव

22 दिनों के बाद अपहृत नाबालिग का शव बरामद! लोगों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.