वैशाली: वैशाली के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामंकन शुरू हो गई. हाजीपुर समाहरणालय में नामंकन को लेकर चाकचौबंध व्यवस्था की गई है. बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की है. वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों और जिला प्रशासन के कर्मियों की तैनाती की है. यहां 26 अप्रैल से 3 मई तक नामंकन होना है.
हाजीपुर में नामांकन शुरू: देश में सात चरण में चुनाव होने हैं. बिहार में दो चरण का मतदान हो चुका है. आज हाजीपुर में प्रचंड गर्मी के बीच नामांकन शुरू हो गया. जहां प्रशासनिक अव्यवस्था देखने को मिली. प्रत्यासियों के समर्थक जहां पीने और खाने की व्यवस्था लेकर आ रहे हैं, वहीं कर्मी भीषण गर्मी में भी ड्यूटी करने को मजबूर हैं. जबकि पूरे प्रदेश में हिट वेब चल रहा है. सरकार की ओर से अलर्ट भी जारी है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी हलकान: पानी की व्यवस्था को लेकर एएसआई आंनद कुमार ने बताया कि पानी का व्यवस्था नहीं दिख रहा है.दिन के 9 बजे से 4 बजे तक डियूटी है. पानी कहीं नहीं है. चिंता होती है, लेकिन हमलोग कुछ कर नही सकते है. वहीं कॉन्सटेवल मनोज कुमार ने बताया कि यहां पानी का व्यवस्था होना चाहिए था लेकिन यहां कुछ भी नहीं है.
"पानी की व्यवस्था नहीं दिख रही है. परेशानी तो होती है लेकिन किसी तरह व्यवस्था करके पीना पड़ता है. क्या करें जो ड्यूटी है वो तो करना पड़ता है. दिन के 9 बजे से 4 बजे तक ड्यूटी है. पानी कही नहीं है. चिंता होती है लेकिन हमलोग कुछ कर नहीं सकते हैं." - आनंद कुमार, एएसआई
"बहुत बेजोड़ गर्मी है हम तेजस्वी जी की तरफ से आए है. गर्मी से बचने के लिए फल फूल लेकर आए है" -नागदेव राय, आरजेडी समर्थक
गर्मी से ज्यादा चुनावी गर्मी है: सर्मथक सुरेंद्र यादव ने बताया कि हमलोग आए हैं. शिवचंद्र के लिए आए हैं गर्मी तो बहुत है, लेकिन उससे ज्यादा गर्मी चुनाव वाला गर्मी हम लोगों के पास है. पानी, फल, फूल सारा व्यवस्था लेकर चले है. यहां तो व्यवस्था अभी कुछ भी नहीं है. धूप बहुत ज्यादा लेकिन कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आ रहे है हमलोग राघोपुर से आए है.
"हमलोग आए है हमारे पार्टी के उम्मीदवार है शिवचंद्र उन्हीं के लिए आए है गर्मी तो बहुत है, लेकिन उससे ज्यादा गर्मी चुनाव वाला गर्मी हम लोगो के पास है. यहां तो व्यवस्था अभी कुछ भी नहीं है. धूप बहुत ज्यादा लेकिन कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आ रहे हैं हमलोग राघोपुर से आए है" - सुरेंद्र यादव, समर्थक
ये भी पढ़ें
'तानाशाह सरकार को बदलिए'- खगड़िया में एनडीए पर बरसे तेजस्वी यादव - lok sabha election 2024