ETV Bharat / state

Delhi: छठ घाट को लेकर चिराग दिल्ली के बाद हौज खास में बवाल, AAP विधायक ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

-दिल्ली में छठ घाट निर्माण पर विवाद, लोगों में आक्रोश -सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर हिंदू विरोधी होने का लगाया आरोप

हौज खास गांव में छठ घाट को लेकर नया विवाद
हौज खास गांव में छठ घाट को लेकर नया विवाद (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 10:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हौज खास गांव से सामने आया है. जहां स्थानीय पूर्वांचली महिलाओं ने डीडीए की जमीन पर छठ घाट बनाने की मांग की है. दिल्ली प्रशासन ने छठ घाट बनाने मांग को लेकर जेसीबी मशीन भेजी थी, जिससे छठ घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे रोक दिया. इस पर आप विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले मुस्लिम विरोधी थी, अब हिंदू विरोधी भी हो गई है.

सोमनाथ भारती ने दावा किया कि बीजेपी और डीडीए द्वारा कई स्थानों पर छठ घाट बनवाने में रुकावट डाली जा रही है, जिसमें हौज खास गांव भी शामिल है. जबकि यह पर्व दिल्ली के पूर्वांचल समुदाय के लिए बहुत महत्व रखता है. विधायक ने कहा कि प्रशासन के आदेश के बावजूद पुलिस ने जेसीबी मशीन को रोका, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ गया है.

हौज खास में छठ घाट को लेकर नया विवाद (Etv Bharat)

बतादें कि इससे पहले दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के अली विहार इलाके में भी छठ घाट तोड़ने के खिलाफ विवाद हो गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग यहां पर 28 साल से छठ पूजा करते आ रहे हैं.

वहीं, सीएम आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि पूर्वांचली भाई-बहनों को पूजा करने के लिए अपने घर से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. जगह-जगह छठ घाट बनाए गए हैं और वहां पर विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. सोमवार को आतिशी ने आईटीओ पर बने छठ घाट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को हर व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ेंः

नई दिल्ली: दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हौज खास गांव से सामने आया है. जहां स्थानीय पूर्वांचली महिलाओं ने डीडीए की जमीन पर छठ घाट बनाने की मांग की है. दिल्ली प्रशासन ने छठ घाट बनाने मांग को लेकर जेसीबी मशीन भेजी थी, जिससे छठ घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे रोक दिया. इस पर आप विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले मुस्लिम विरोधी थी, अब हिंदू विरोधी भी हो गई है.

सोमनाथ भारती ने दावा किया कि बीजेपी और डीडीए द्वारा कई स्थानों पर छठ घाट बनवाने में रुकावट डाली जा रही है, जिसमें हौज खास गांव भी शामिल है. जबकि यह पर्व दिल्ली के पूर्वांचल समुदाय के लिए बहुत महत्व रखता है. विधायक ने कहा कि प्रशासन के आदेश के बावजूद पुलिस ने जेसीबी मशीन को रोका, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ गया है.

हौज खास में छठ घाट को लेकर नया विवाद (Etv Bharat)

बतादें कि इससे पहले दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के अली विहार इलाके में भी छठ घाट तोड़ने के खिलाफ विवाद हो गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग यहां पर 28 साल से छठ पूजा करते आ रहे हैं.

वहीं, सीएम आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि पूर्वांचली भाई-बहनों को पूजा करने के लिए अपने घर से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. जगह-जगह छठ घाट बनाए गए हैं और वहां पर विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. सोमवार को आतिशी ने आईटीओ पर बने छठ घाट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को हर व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.