ETV Bharat / state

सुकमा में निर्माणाधीन सड़क में नक्सलियों ने प्लांट किया IED, जवानों ने किया डिफ्यूज - SUKMA NAXALITE INCIDENT

सुकमा में बड़ी नक्सली घटना होने से बच गई.

SUKMA NAXALITE INCIDENT
सुकमा आईईडी बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2025, 1:53 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 2:01 PM IST

सुकमा: कोंटा थाना क्षेत्र के गोलापल्ली रोड की घटना है. यहां सड़क निर्माण किया जा रहा है. बस्तर में विकास को प्रभावित करने वाले नक्सलियों ने निर्माणाधीन सड़क को ना सिर्फ खराब करने की कोशिश की बल्कि जवानों को भी नुकसान पहुंचाने का षड़यंत्र रचा.

जवानों ने बरामद किया आईईडी: गुरुवार सुबह की घटना है. सीआरपीएफ 228 और जिला बल की एक संयुक्त टीम गोलपल्ली रोड पर सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान जवानों ने बंडा गांव के पास नक्सलियों का प्लांट IED बरामद किया. नक्सलियों ने निर्माणाधीन सड़क किनारे आईईडी लगा रखी थी. आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. क्योंकि सुरक्षा बल के जवान अक्सर इस एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाते हैं.

सुकमा आईईडी डिफ्यूज (ETV Bharat Chhattisgarh)

निर्माणाधीन सड़क पर लगा IED डिफ्यूज: जवानों और बीडीएस की टीम ने नक्सलियों के प्लांट IED को मौके पर ही नष्ट कर दिया. आईईडी 5 किलो वजनी था. जवानों की सतर्कता की वजह से एक बड़ी घटना होने से पहले टल गई.

बस्तर में साल 2025 में IED ब्लास्ट और बरामद होने की घटनाएं :

  • 23 फरवरी: बीजापुर में बीयर बम बरामद
  • 21 फरवरी: नारायणपुर के अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी का जवान घायल
  • 15 फरवरी: बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल
  • 11 फरवरी: दंतेवाड़ा आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल
  • 5 फरवरी: नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट में मजदूर घायल
  • 4 फरवरी: बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान जख्मी
  • 2 फरवरी: बीजापुर के उसूर में 25 किलो का आईईडी बरामद
  • 24 जनवरी: बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन पर निकली टीम ने डिमाइनिंग के दौरान दो आईईडी बरामद किया.
  • 22 जनवरी: बीजापुर में 8 आईईडी बरामद, नक्सलियों का खतरनाक प्लान फेल हुआ.
  • 17 जनवरी: नारायणपुर में IED ब्लास्ट, बीएसएफ के 2 जवान घायल
  • 16 जनवरी: बीजापुर के बासागुड़ा में IED ब्लास्ट, एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी कर रहे 2 जवान घायल
  • 12 जनवरी: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  • 11 जनवरी: नारायणपुर जिले में चार आईईडी बरामद
  • 9 जनवरी: बीजापुर जिले में दो आईईडी बरामद
  • 7 जनवरी: सुकमा जिले में माओवादियों का प्लांट किया 10 किलोग्राम आईईडी बरामद.
  • 6 जनवरी: सीआरपीएफ ने बीजापुर में 20-22 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया.
  • 6 जनवरी: बीजापुर में नक्सलियों ने एक वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया, जिसमें 8 जवान और एक चालक की मौत हो गई.
  • 1 जनवरी: बीजापुर में नक्सलियों के लगाए 10 आईईडी बरामद
बस्तर पंडुम: जनजातीय कला और संस्कृति को दुनिया के सामने लाने का उत्सव मार्च की इस तारीख से
बस्तर में फोर्स के नक्सल ऑपरेशन से माओवादी बेदम, जंगल से नक्सलियों का मेडिकल किट बरामद
तोंगपाल नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, कहा- "परिस्थितिजन्य साक्ष्य और गवाह के बयान पर्याप्त"

सुकमा: कोंटा थाना क्षेत्र के गोलापल्ली रोड की घटना है. यहां सड़क निर्माण किया जा रहा है. बस्तर में विकास को प्रभावित करने वाले नक्सलियों ने निर्माणाधीन सड़क को ना सिर्फ खराब करने की कोशिश की बल्कि जवानों को भी नुकसान पहुंचाने का षड़यंत्र रचा.

जवानों ने बरामद किया आईईडी: गुरुवार सुबह की घटना है. सीआरपीएफ 228 और जिला बल की एक संयुक्त टीम गोलपल्ली रोड पर सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान जवानों ने बंडा गांव के पास नक्सलियों का प्लांट IED बरामद किया. नक्सलियों ने निर्माणाधीन सड़क किनारे आईईडी लगा रखी थी. आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. क्योंकि सुरक्षा बल के जवान अक्सर इस एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाते हैं.

सुकमा आईईडी डिफ्यूज (ETV Bharat Chhattisgarh)

निर्माणाधीन सड़क पर लगा IED डिफ्यूज: जवानों और बीडीएस की टीम ने नक्सलियों के प्लांट IED को मौके पर ही नष्ट कर दिया. आईईडी 5 किलो वजनी था. जवानों की सतर्कता की वजह से एक बड़ी घटना होने से पहले टल गई.

बस्तर में साल 2025 में IED ब्लास्ट और बरामद होने की घटनाएं :

  • 23 फरवरी: बीजापुर में बीयर बम बरामद
  • 21 फरवरी: नारायणपुर के अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी का जवान घायल
  • 15 फरवरी: बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल
  • 11 फरवरी: दंतेवाड़ा आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल
  • 5 फरवरी: नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट में मजदूर घायल
  • 4 फरवरी: बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान जख्मी
  • 2 फरवरी: बीजापुर के उसूर में 25 किलो का आईईडी बरामद
  • 24 जनवरी: बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन पर निकली टीम ने डिमाइनिंग के दौरान दो आईईडी बरामद किया.
  • 22 जनवरी: बीजापुर में 8 आईईडी बरामद, नक्सलियों का खतरनाक प्लान फेल हुआ.
  • 17 जनवरी: नारायणपुर में IED ब्लास्ट, बीएसएफ के 2 जवान घायल
  • 16 जनवरी: बीजापुर के बासागुड़ा में IED ब्लास्ट, एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी कर रहे 2 जवान घायल
  • 12 जनवरी: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  • 11 जनवरी: नारायणपुर जिले में चार आईईडी बरामद
  • 9 जनवरी: बीजापुर जिले में दो आईईडी बरामद
  • 7 जनवरी: सुकमा जिले में माओवादियों का प्लांट किया 10 किलोग्राम आईईडी बरामद.
  • 6 जनवरी: सीआरपीएफ ने बीजापुर में 20-22 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया.
  • 6 जनवरी: बीजापुर में नक्सलियों ने एक वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया, जिसमें 8 जवान और एक चालक की मौत हो गई.
  • 1 जनवरी: बीजापुर में नक्सलियों के लगाए 10 आईईडी बरामद
बस्तर पंडुम: जनजातीय कला और संस्कृति को दुनिया के सामने लाने का उत्सव मार्च की इस तारीख से
बस्तर में फोर्स के नक्सल ऑपरेशन से माओवादी बेदम, जंगल से नक्सलियों का मेडिकल किट बरामद
तोंगपाल नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, कहा- "परिस्थितिजन्य साक्ष्य और गवाह के बयान पर्याप्त"
Last Updated : Feb 27, 2025, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.