ETV Bharat / state

प्रेमिका के पिता ने सुपारी देकर करवाया आसिफ का मर्डर, 2 महीने बाद हत्याकांड का खुलासा

बेतिया में आसिफ की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार किया और चार नाबालिग को पकड़ा है.

आसिफ हत्याकांड में प्रेमिका का पिता गिरफ्तार
आसिफ हत्याकांड में प्रेमिका का पिता गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2024, 4:34 PM IST

बेतिया: बिहार में दो महीने बाद आसिफ त्याकांड का खुलासा हुआ है. मामला बेतिया का है. 30 सितंबर को सिरसिया थाने की पुलिस को जिनवलिया में सड़क के किनारे से एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को दफना दिया गया था.अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

प्रेम प्रसंग में ही कराई गई थी हत्या: बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि आसिफ हत्याकांड मामले में प्रेमिका के पिता की गिरफ्तारी करते हुए चार नाबालिग को हिरासत में लिया है. प्रेमिका के पिता ने ही पकड़े गए विधि विरुद्ध किशोर को आसिफ की हत्या की सुपारी दी थी. एसपी ने बताया कि आसिफ का उनकी बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जला दिया था: एसपी ने बताया कि सुपारी मिलने के बाद 29 सितंबर को आरोपित किशोर ने आसिफ को षड्यंत्र के तहत बस स्टैंड के समीप स्थित प्रेमिका के कमरे पर बुलाया. उसकी प्रेमिका अकेली रहती थी. यहां पहले से ही अन्य लोग मौजूद थे. सबने मिलकर आसिफ को पकड़ा और गला दबाकर हत्या कर दी. फिर बाइक से शव को सिरसिया थाना क्षेत्र के जिनवलिया के समीप झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया. साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जला भी दिया था.

"आसिफ हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है. हत्या मामले में प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चार किशोरों को पकड़ा गया है. किशोरों को रवि गुप्ता ने ही आसिफ की हत्या की सुपारी दी थी." -डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया

21 अक्टूबर मृतक के पिता ने दिया था थाने में आवेदन: बता दें कि 21 अक्टूबर 2024 को नगर थाने में मृतक आसिफ के पिता अनवर हुसैन ने अपने बेटे की गुमसुदगी का आवेदन दिया था. मृतक के पिता अनवर हुसैन ने बताया कि उनका बेटा 10 दिन से घर से लापता है, लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने 21 अक्टूबर को थाने में आवेदन दिया.

बेतिया: बिहार में दो महीने बाद आसिफ त्याकांड का खुलासा हुआ है. मामला बेतिया का है. 30 सितंबर को सिरसिया थाने की पुलिस को जिनवलिया में सड़क के किनारे से एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को दफना दिया गया था.अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

प्रेम प्रसंग में ही कराई गई थी हत्या: बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि आसिफ हत्याकांड मामले में प्रेमिका के पिता की गिरफ्तारी करते हुए चार नाबालिग को हिरासत में लिया है. प्रेमिका के पिता ने ही पकड़े गए विधि विरुद्ध किशोर को आसिफ की हत्या की सुपारी दी थी. एसपी ने बताया कि आसिफ का उनकी बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जला दिया था: एसपी ने बताया कि सुपारी मिलने के बाद 29 सितंबर को आरोपित किशोर ने आसिफ को षड्यंत्र के तहत बस स्टैंड के समीप स्थित प्रेमिका के कमरे पर बुलाया. उसकी प्रेमिका अकेली रहती थी. यहां पहले से ही अन्य लोग मौजूद थे. सबने मिलकर आसिफ को पकड़ा और गला दबाकर हत्या कर दी. फिर बाइक से शव को सिरसिया थाना क्षेत्र के जिनवलिया के समीप झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया. साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जला भी दिया था.

"आसिफ हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है. हत्या मामले में प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चार किशोरों को पकड़ा गया है. किशोरों को रवि गुप्ता ने ही आसिफ की हत्या की सुपारी दी थी." -डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया

21 अक्टूबर मृतक के पिता ने दिया था थाने में आवेदन: बता दें कि 21 अक्टूबर 2024 को नगर थाने में मृतक आसिफ के पिता अनवर हुसैन ने अपने बेटे की गुमसुदगी का आवेदन दिया था. मृतक के पिता अनवर हुसैन ने बताया कि उनका बेटा 10 दिन से घर से लापता है, लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने 21 अक्टूबर को थाने में आवेदन दिया.

ये भी पढ़ें

प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देखना पड़ा महंगा, नाबालिग लड़की हत्या मामले में बेतिया पुलिस का खुलासा - Bettiah police

बेतिया: हत्या की साजिश रच रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

बेतिया: हत्या के 15 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.