बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के सीन्ता गांव में बुधवार रात्रि को निकासी में नाचने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई चाकूबाजी की घटना में घायल दो युवकों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया था. जिसका कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है. मामले में केशोरायपाटन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में ही हत्या के दो आरोपियों कुम्भराज मेघवाल पुत्र प्रभूलाल और कमल केवट पुत्र नन्दलाल को गिरफ्तार कर लिया है.
12 घंटे में ही आरोपी को किया गिरफ्तार: थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि ओके जगन्य हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेकर मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से लेकर सचिन मेघवाल के घर तक निकाली गई निकासी की विडियोग्राफी देखी व आरोपियों का पता लगाकर, फरार आरोपी कुम्भराज मेघवाल और कमल केवट को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर डिमांड मांगा जाएगा.
पढ़ें: दलित दूल्हे की निकासी पर दबंगों ने किया पथराव, 3 गिरफ्तार - Stones Pelted At Nikasi
यह था मामला: गत 15 मई को कोटा निवासी फरियादी अरविन्द उर्फ गणेश (20 साल) पुत्र गोरधन ने पर्चा बयान दिए. इसमें उसने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 10 बजे उसके दोस्त सचिन मेघवाल की निकासी थी. इसमें उसके दोस्त अमन, रोहित, शिवराज और आकाश के साथ सीन्ता गांव गया था. निकासी के दौरान डांस करते समय दोस्तों में कहासुनी हो गई. अरविंद और अमन के डांस करते समय कुम्भराज और कमल केवट ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें अमन और अरविंद को चोट आई. दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया. अमन की इलाज के दौरान मौत हो गई.