ETV Bharat / state

निकासी में युवक की हत्या: दो आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार - 2 arrested in youth murder case - 2 ARRESTED IN YOUTH MURDER CASE

बूंदी के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में निकासी के दौरान चाकू से युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

2 arrested in youth murder case
युवक की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 9:18 PM IST

बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के सीन्ता गांव में बुधवार रात्रि को निकासी में नाचने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई चाकूबाजी की घटना में घायल दो युवकों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया था. जिसका कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है. मामले में केशोरायपाटन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में ही हत्या के दो आरोपियों कुम्भराज मेघवाल पुत्र प्रभूलाल और कमल केवट पुत्र नन्दलाल को गिरफ्तार कर लिया है.

12 घंटे में ही आरोपी को किया गिरफ्तार: थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि ओके जगन्य हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेकर मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से लेकर सचिन मेघवाल के घर तक निकाली गई निकासी की विडियोग्राफी देखी व आरोपियों का पता लगाकर, फरार आरोपी कुम्भराज मेघवाल और कमल केवट को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर डिमांड मांगा जाएगा.

पढ़ें: दलित दूल्हे की निकासी पर दबंगों ने किया पथराव, 3 गिरफ्तार - Stones Pelted At Nikasi

यह था मामला: गत 15 मई को कोटा निवासी फरियादी अरविन्द उर्फ गणेश (20 साल) पुत्र गोरधन ने पर्चा बयान दिए. इसमें उसने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 10 बजे उसके दोस्त सचिन मेघवाल की निकासी थी. इसमें उसके दोस्त अमन, रोहित, शिवराज और आकाश के साथ सीन्ता गांव गया था. निकासी के दौरान डांस करते समय दोस्तों में कहासुनी हो गई. अरविंद और अमन के डांस करते समय कुम्भराज और कमल केवट ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें अमन और अरविंद को चोट आई. दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया. अमन की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के सीन्ता गांव में बुधवार रात्रि को निकासी में नाचने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई चाकूबाजी की घटना में घायल दो युवकों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया था. जिसका कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है. मामले में केशोरायपाटन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में ही हत्या के दो आरोपियों कुम्भराज मेघवाल पुत्र प्रभूलाल और कमल केवट पुत्र नन्दलाल को गिरफ्तार कर लिया है.

12 घंटे में ही आरोपी को किया गिरफ्तार: थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि ओके जगन्य हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेकर मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से लेकर सचिन मेघवाल के घर तक निकाली गई निकासी की विडियोग्राफी देखी व आरोपियों का पता लगाकर, फरार आरोपी कुम्भराज मेघवाल और कमल केवट को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर डिमांड मांगा जाएगा.

पढ़ें: दलित दूल्हे की निकासी पर दबंगों ने किया पथराव, 3 गिरफ्तार - Stones Pelted At Nikasi

यह था मामला: गत 15 मई को कोटा निवासी फरियादी अरविन्द उर्फ गणेश (20 साल) पुत्र गोरधन ने पर्चा बयान दिए. इसमें उसने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 10 बजे उसके दोस्त सचिन मेघवाल की निकासी थी. इसमें उसके दोस्त अमन, रोहित, शिवराज और आकाश के साथ सीन्ता गांव गया था. निकासी के दौरान डांस करते समय दोस्तों में कहासुनी हो गई. अरविंद और अमन के डांस करते समय कुम्भराज और कमल केवट ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें अमन और अरविंद को चोट आई. दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया. अमन की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.