चंड़ीगढ़/शिमला: हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक चंडीगढ़ में शुरू हो चुकी है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला और कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर शामिल हैं. जानकारी अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो सकती है.
बैठक में शामिल होने से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी को अभी सत्ता हासिल करने के लिए 10 विधायकों की जरूरत पड़ेगी. कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार किसी कीमत पर नहीं टूटेगी. जो होना था हो चुका है, अब हमारी पार्टी में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. आगे भी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी. 34 के 34 विधायक कांग्रेस के साथ हैं.
वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिभा सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा प्रतिभा सिंह पार्टी की बड़ी नेता हैं और उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं, कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को उनके खाते में 1500 रुपये डालने शुरू कर दिए है. इस बड़े फैसले के बाद बीजेपी कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा संगठन और सरकार के बीच तालमेल बनाने के लिए हमने समन्वय समिति बनाई है. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए हमने समन्वय समिति बनाई है. पार्टियों में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. यदि भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो अच्छा है. रवनीत बिट्टू और रिंकू बीजेपी का कोई मजबूत व्यक्तित्व नहीं है. इसलिए वे दूसरी पार्टियों से नेता लेते हैं. कांग्रेस के पास विशाल नेतृत्व है और इसलिए वे हमसे नेता लेते हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हम उपचुनाव में सभी छह सीटें जीतेंगे. वहीं, कंगना पर छिड़े विवाद पर कहा कि उन्होंने इस बारे में नहीं सुना है.
ये भी पढ़ें: 'क्वीन' के अपमान पर छिड़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, जयराम ठाकुर ने किया कड़ा प्रहार