पलामू: जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिलाओं ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पहल की है. 12 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.
इसी कड़ी में भारतीय संस्कृति एवं पारंपरिक परिधान में मिस्टर एंड मिसेज डालटनगंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. कई तरह के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होना है. इस कार्यक्रम का नाम महिला हुनर आर्ट 2025 दिया गया है. मेदिनीनगर के अरुण शंकर की पहल पर पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग इसका आयोजन कर रही है.
किड्स शो का भी होगा आयोजन
महिला हुनर आर्ट कार्यक्रम में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन पलामू के गांधी उद्यान पार्क में होना है. महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने बताया कि महिला हुनर आर्ट का मुख्य उद्देश्य भारतीय पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित होगी. 8 से 10 वर्ष के बच्चों के बीच भारतीय पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता, 1 से 4 वर्ष के बच्चों के बीच रैंप शो के अलावा गुलाब शो का भी आयोजन किया जाएगा.
सचिव शिखा अग्रवाल ने बताया कि तंबोला प्रतियोगिता के साथ-साथ लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा और दर्शकों को हर घंटे उपहार दिए जाएंगे. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक नागपुरी झूमर के साथ की जाएगी. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग की एग्जीक्यूटिव सदस्य ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दो से सात जनवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पलामू में पूर्व मिस इंडिया और डांडिया क्वीन सिमरन आहूजा, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला भी मचाएंगी धमाल
ये भी पढ़ें: पलामू में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन, एक्ट्रेस रिमी सेन और रश्मि देसाई लेंगी हिस्सा