भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के बाद मतदान प्रतिशत को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, माना जा रहा है कि इससे बीजेपी खेमे में चिंता है. कम वोटिंग को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी पर तंज कसा. मुकेश नायाक ने कहा "बीजेपी के हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के दावे की हवा निकल गई है. पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार मतदान प्रतिशत में कमी आई है. जनता ने यह तय कर लिया है कि अब भारतीय जनता पार्टी पर अंकुश लगाना जरूरी है."
बीजेपी नेताओं के सारे दावे फेल होने का दावा
मुकेश नायक ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के लोग बड़बोले हैं. बीजेपी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का दावा किया था लेकिन 10% मतदान प्रतिशत कम हो गया. 2019 के चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत कम हुआ है. जबलपुर में 9.49%, शहडोल में 12%, मंडला में 5%, बालाघाट में 5%, छिंदवाड़ा में 3% वोटिंग कम हुई. बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और बीजेपी झूठ बोलती है, झूठा प्रचार करती है और वह दावा करते हैं कि हर पोलिंग बूथ पर 370 वोट बढ़ाएंगे. जनता ने उनके दावे को झुठला दिया है."
बीजेपी में न्यू ज्वाइनिंग पर भी कांग्रेस की करारी टिप्पणी
मुकेश नायक ने कहा "मध्य प्रदेश में 6 लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीट कांग्रेस जीत रही है. बाकी तीन पर कांटे की टक्कर है." भोपाल में भाजपा कार्यालय में न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि अभी तक मध्य प्रदेश में लगभग 4 लाख लोग बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर चुके हैं, इस पर मुकेश नायक ने कहा "न्यू जॉइनिंग को लेकर बीजेपी बड़ी-बड़ी बात करती है, मगर बीजेपी के पोर्टल में बीजेपी ज्वाइन करने वाले कार्यकर्ताओं के नाम क्यों नहीं डालती." वहीं, कांग्रेस नेता रामनिवास रावत के बीजेपी में जाने को लेकर मुकेश नायक ने कहा "मेरी बात रामनिवास रावत से हुई है. लोकसभा चुनावों में टिकट वितरण को लेकर पीड़ा थी. मैंने उनको समझाया है, बाकी उनकी मर्जी."