शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाए समोसों पर सीआईडी जांच पर जमकर सियासत हुई है. देशभर में समोसे की जांच चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा नेताओं द्वारा सीएम सुक्खू और हिमाचल सरकार पर लगातार तंज कसा जा रहा है. इसी बीच भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. राजीव भारद्वार ने सीआईडी जांच को लेकर समोसे के पैकेट में कोई और पैकेट होने की बात कही है.
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "समोसे तो गुम हुए, लेकिन समोसे के ऊपर सरकार द्वारा सीआईडी की इतनी बड़ी जांच बिठा दी गई और साथ ही इस घटना को सरकार विरोधी बता दिया गया. हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार व्यापक रूप से हो रहा है. सवाल तो ये भी उठता है कि समोसे के पैकेट के अंदर कोई और पैकेट तो नहीं था? ऐसी क्या नौबत आ गई की समोसे गुम होने के लिए इतनी बड़ी जांच बैठानी पड़ी? पैकेट के पैकेट के अंदर क्या था?"
डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकरण के बाद हिमाचल प्रदेश पूरे देश में चर्चा में आ गया है. कभी टॉयलेट टैक्स तो कभी समोसे गुम होने की जांच पर सवाल तो अभी भी बनता है कि समोसे के साथ ऐसा क्या था? जिसके लिए इतनी बड़ी जांच बैठा दी गई. हालांकि सीआईडी द्वारा इसे आंतरिक मामला बताया गया है. सीआईडी डीजी एसआर ओझा ने बताया, "सीआईडी हिमाचल प्रदेश का एक अनुशासित संगठन है. ये सीआई का आंतरिक मामला है. इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है."
वर्तमान में प्रदेश बहुत सारी चुनौतियों से गुजर रहा है। अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है। जिस पर सरकार आँखे मूंदकर बैठी है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 9, 2024
एक निरर्थक मुद्दे पर प्रदेश की पूरी सीआईडी लगा देने से यह फिर से स्पष्ट हो गया कि सरकार की प्राथमिकता क्या है? pic.twitter.com/1kImT76xbr
वहीं, इस समोसा प्रकरण पर भाजपा नेताओं द्वारा भी चुटकी ली जा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि, "वर्तमान में प्रदेश बहुत सारी चुनौतियों से गुजर रहा है. अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है. जिस पर सरकार आँखे मूंदकर बैठी है. एक निरर्थक मुद्दे पर प्रदेश की पूरी सीआईडी लगा देने से यह फिर से स्पष्ट हो गया कि सरकार की प्राथमिकता क्या है?." वहीं, जयराम ठाकुर ने मंडी में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी की.
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने मंडी में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ स्नेहशील भेंट की और समोसों का आनंद भी उठाया। pic.twitter.com/7JKDHFHM8G
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) November 8, 2024
इसके अलावा हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने सीएम सुक्खू के लिए 11 समोसों का ऑनलाइन ऑर्डर किया. उन्होंने कहा कि सरकार असल मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की जगह ऐसे छोटे मामलों पर ध्यान दे रही है. इसी के विरोध के स्वरूप में मुख्यमंत्री को 11 समोसे भेजे हैं, ताकि उन्हें याद दिला सकें की जनता की असली समस्याओं का समाधान करना ज्यादा जरूरी है.
पहले ही कई समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री जी के द्वारा समोसों पर CID जांच आदेश देना बेहद निराशाजनक है। इसी विरोध स्वरूप, मैंने मुख्यमंत्री जी को 11 समोसे भेजे हैं, ताकि उन्हें याद दिला सकूं कि जनता की असली समस्याओं का समाधान करना अधिक महत्वपूर्ण है।#Samosa pic.twitter.com/c1lq5cGDOy
— Ashish Sharma (@AshishSharmaHmr) November 8, 2024
वहीं, सांसद अनुराग ठाकुर ने भी समोसा प्रकरण पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज समोसा ट्रेंड क्यों कर रहा है. इसके अलावा भाजपा नेता रणधीर शर्मा, सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा ने भी तंज कसा.