मुरैना। गंगाराम के पुरा गांव में व्यापारी बनकर गेहूं की ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दर्जनों लोग लोडिंग वाहन और कार में सवार होकर क्षेत्र में पहुंचे और गेहूं की तलाश करने लगे. इसके बाद एक घर से 200 मन गेहूं लेकर वहां से फरार हो गए. किसान ने इसकी जानाकारी संरपंच को दी और थाना में शिकायत किया. पुलिस ने किसान की शिकायत अनुसार कुछ ठगों को पकड़ा है और पूछताछ कर रही है.
लाखों का गेहूं ले भागे ठग
मुरैना के इमलिया ग्राम पंचायत अंतर्गत गंगाराम के पुरा गांव में बीते दिन करीब दो दर्जन व्यापारी पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे स्विफ्ट कार और लोडिंग वाहन लेकर गांव में पहुंचे और खरीदी के लिए गेहूं तलाशने लगे. इस दौरान वे सियाराम गुर्जर के घर पहुंचे और गेहूं खरीदने की बात कही. सियाराम ने उन्हें बताया कि उनके पास 200 मन गेहूं है. उसके बाद व्यापारियों ने मोलभाव करते हुए 2300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने की बात कही. भाव तय होने के बाद 200 मन गेहूं तोल कर अपने वाहन में भर दिए. बताया जा रहा है कि एक व्यापारी ने किसान के कंधे पर हाथ रखा जिसके बाद किसान अपना होश खो बैठा. जब उसको होश आया तो व्यापारी वहां से फरार थे. बता दें कि ठगों ने 21 क्विंटल गेहूं के 48 हजार रुपये किसान को अग्रिम भुगतान किए थे.
पुलिस ने ठगों को पकड़ा
किसान सियाराम ने गांव के सरपंच के साथ थाना पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छौदा गांव से कुछ ठगों को पकड़ लिया. पूछताछ में बताया गया वे मथुरा के रहने वाले हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है. वहीं, मामले को लेकर एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि "ये मामला स्टेशन रोड थाना का है जहां थाना प्रभारी ने बदमाशों को पकड़कर किसान के बीच राजीनामा करा दिया है. किसान को उसके अनाज के रुपए भी दे दिए गए हैं. वहीं शिकायत नहीं होने पर मामला दर्ज नहीं किया गया."
ये भी पढ़ें: मुरैना में थाने के पास दो युवकों में जमकर मारपीट, पुलिस करती रही रिपोर्ट दर्ज कराने का इंतजार |
मोबाइल नंबर से पकड़े गए ठग
गेहूं खरीदी के दौरान व्यापारियों से मोबाइल पर बातचीत हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस और पीड़ित किसान के परिजन उन तक पहुंचने में सफल हुए. बताया जा रहा है कि करुआ गांव में किसी दूसरे किसान से उसकी फसल की ठगी कर रहे थे तभी वहां पीड़ित किसान, उसके परिजन और पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद फर्जी व्यापारियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.