ETV Bharat / state

महिला ग्राम प्रधान से बदतमीजी, कपड़े फाड़ने का आरोप, पुलिस ने दर्ज का किया मुकदमा - MOLESTATION WITH FEMALE LAKSAR

हरिद्वार जिले के लक्सर में महिला ग्राम प्रधान के साथ बदतमीजी हुई है. प्रधान के पति ने मुकदमा दर्ज कराया.

Etv Bharat
लक्सर कोतवाली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 5:03 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में महिला ग्राम प्रधान के साथ अश्लील हरकत करने और उनके कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है. महिला ग्राम प्रधान के पति ने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी है. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी पुलिस को शिकायत की गई है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि महिला ग्राम प्रधान के लोगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है. पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला ग्राम प्रधान के साथ ही हुई बदतमीजी को लेकर उनके पति ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. महिला ग्राम प्रधान के पति का आरोप है कि शुक्रवार सुबह को वो अपनी पत्नी जो ग्राम प्रधान है और एक परिचित के साथ कार से मंगलौर जा रहे थे, तभी रास्ते में खड़े गांव के दूसरे पक्ष के कुछ लोग उनके साथ गाली गलौच करने लगे.

ग्राम प्रधान के पति का आरोप है कि जब उन्होंने उन लोगों का विरोध किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गए. तहरीर के अनुसार आरोपियों ने महिला ग्राम प्रधान के साथ भी अश्लील हरकत और बाद में उनके कपड़े भी फाड़ डाले. इतना ही नहीं आरोपियों ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. हंगामा होता देख आसपास के लोग मौके पर आए तो आरोपी वहां से भाग गए.

दूसरे पक्ष का आरोप: वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी पुलिस को तहरीर दी गई है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि सहकारी समिति के चुनाव में उनका प्रत्याशी विजयी हुआ था. इसी वजह से ग्राम प्रधान पक्ष के लोग डीजे बजाते हुए उनके साथ गाली गलौच करने लगे, जिस पर वह अपने घर के अंदर चले गए.

आरोप है कि रात्रि करीब नौ बजे कई लोग लाठी डंडे व सरिया लेकर उनके घर में घुसे और गाली-गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. इस हमले में उनके कई लोग घायल हो गए थे. उन्होंने 112 पर पुलिस को फोन भी किया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में महिला ग्राम प्रधान के साथ अश्लील हरकत करने और उनके कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है. महिला ग्राम प्रधान के पति ने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी है. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी पुलिस को शिकायत की गई है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि महिला ग्राम प्रधान के लोगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है. पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला ग्राम प्रधान के साथ ही हुई बदतमीजी को लेकर उनके पति ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. महिला ग्राम प्रधान के पति का आरोप है कि शुक्रवार सुबह को वो अपनी पत्नी जो ग्राम प्रधान है और एक परिचित के साथ कार से मंगलौर जा रहे थे, तभी रास्ते में खड़े गांव के दूसरे पक्ष के कुछ लोग उनके साथ गाली गलौच करने लगे.

ग्राम प्रधान के पति का आरोप है कि जब उन्होंने उन लोगों का विरोध किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गए. तहरीर के अनुसार आरोपियों ने महिला ग्राम प्रधान के साथ भी अश्लील हरकत और बाद में उनके कपड़े भी फाड़ डाले. इतना ही नहीं आरोपियों ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. हंगामा होता देख आसपास के लोग मौके पर आए तो आरोपी वहां से भाग गए.

दूसरे पक्ष का आरोप: वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी पुलिस को तहरीर दी गई है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि सहकारी समिति के चुनाव में उनका प्रत्याशी विजयी हुआ था. इसी वजह से ग्राम प्रधान पक्ष के लोग डीजे बजाते हुए उनके साथ गाली गलौच करने लगे, जिस पर वह अपने घर के अंदर चले गए.

आरोप है कि रात्रि करीब नौ बजे कई लोग लाठी डंडे व सरिया लेकर उनके घर में घुसे और गाली-गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. इस हमले में उनके कई लोग घायल हो गए थे. उन्होंने 112 पर पुलिस को फोन भी किया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.