ETV Bharat / state

चमोली में बनाए गए मॉडल बूथ, व्यवस्थाएं की गई दुरुस्त, फर्स्ट टाइम वोटर्स की एक्साइटमेंट बढ़ी - Chamoli Model Booths - CHAMOLI MODEL BOOTHS

Uttarakhand Lok Sabha Elections चमोली में मतदाताओं की सुविधा के लिए 17 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर बैठने, पेयजल और शौचालय के साथ ही अन्य सुविधाएं भी चाक चौबंद की गई हैं.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 7:59 PM IST

चमोलीः लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदेय स्थलों को आदर्श मतदेय स्थल (मॉडल बूथ) बनाया गया है. इन बूथों पर मतदाताओं के लिए घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया गया है. मॉडल बूथों पर खान-पान और बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान की अलग से व्यवस्था की गई है. बूथों पर सुविधाएं जुटाने के साथ ही, सजाया भी गया है. मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है. महिला प्रबंधन वाले बूथों पर सभी महिला कार्मिक, दिव्यांग प्रबंधन बूथ पर दिव्यांग और युवा बूथ पर सभी युवा कार्मिक तैनात रहेंगे.

Uttarakhand Lok Sabha Elections
मतदाताओं की सुविधा के लिए चमोली में बनाए गए मॉडल बूथ

चमोली के विधानसभा क्षेत्रों में जीआईसी गोपेश्वर, जीआईसी नारायणबगड़ और जीआईसी कर्णप्रयाग को महिला प्रंबधन बूथ बनाया गया है. जबकि प्राथमिक विद्यालय कुण्ड गोपेश्वर, शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ों थराली और जीआईसी गौचर में दिव्यांग प्रबंधन बूथ बनाया गया है. आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी, प्राथमिक विद्यालय बड़गुना और चंडिका देवी इंटर कॉलेज मैखुरा को युवा प्रबंधन बूथ बनाया गया है. जबकि प्राथमिक विद्यालय परसारी और डुमक यूनिक बूथ रहेंगे. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय अल्कापुरी, आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव, प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी, प्राथमिक विद्यालय देवाल, जीआईसी गौचर और जीआईसी गैरसैंण को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

वहीं, चमोली जिले की तीनों विधान सभाओं में युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस वर्ष तीनों विधानसभा के 18 से 19 वर्ष तक के 6909 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जिले में इस वर्ष सर्वाधिक 2405 नए मतदाता कर्णप्रयाग में मतदान करेंगे. जबकि थराली में 2149 और बदरीनाथ विधानसभा में 2355 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

ये भी पढ़ेंः 24 घंटे अलर्ट रहेंगे एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े कर्मचारी, खुले रहेंगे अस्पताल, मुस्तैद रहेगा मेडिकल स्टाफ

चमोलीः लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदेय स्थलों को आदर्श मतदेय स्थल (मॉडल बूथ) बनाया गया है. इन बूथों पर मतदाताओं के लिए घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया गया है. मॉडल बूथों पर खान-पान और बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान की अलग से व्यवस्था की गई है. बूथों पर सुविधाएं जुटाने के साथ ही, सजाया भी गया है. मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है. महिला प्रबंधन वाले बूथों पर सभी महिला कार्मिक, दिव्यांग प्रबंधन बूथ पर दिव्यांग और युवा बूथ पर सभी युवा कार्मिक तैनात रहेंगे.

Uttarakhand Lok Sabha Elections
मतदाताओं की सुविधा के लिए चमोली में बनाए गए मॉडल बूथ

चमोली के विधानसभा क्षेत्रों में जीआईसी गोपेश्वर, जीआईसी नारायणबगड़ और जीआईसी कर्णप्रयाग को महिला प्रंबधन बूथ बनाया गया है. जबकि प्राथमिक विद्यालय कुण्ड गोपेश्वर, शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ों थराली और जीआईसी गौचर में दिव्यांग प्रबंधन बूथ बनाया गया है. आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी, प्राथमिक विद्यालय बड़गुना और चंडिका देवी इंटर कॉलेज मैखुरा को युवा प्रबंधन बूथ बनाया गया है. जबकि प्राथमिक विद्यालय परसारी और डुमक यूनिक बूथ रहेंगे. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय अल्कापुरी, आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव, प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी, प्राथमिक विद्यालय देवाल, जीआईसी गौचर और जीआईसी गैरसैंण को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

वहीं, चमोली जिले की तीनों विधान सभाओं में युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस वर्ष तीनों विधानसभा के 18 से 19 वर्ष तक के 6909 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जिले में इस वर्ष सर्वाधिक 2405 नए मतदाता कर्णप्रयाग में मतदान करेंगे. जबकि थराली में 2149 और बदरीनाथ विधानसभा में 2355 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

ये भी पढ़ेंः 24 घंटे अलर्ट रहेंगे एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े कर्मचारी, खुले रहेंगे अस्पताल, मुस्तैद रहेगा मेडिकल स्टाफ

Last Updated : Apr 18, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.