ETV Bharat / state

नीतीश के 'लाडले' MLA गोपाल मंडल का दावा-'पॉलिटिक्स में निशांत नहीं आए तो JDU समाप्त हो जाएगी' - GOPAL MANDAL

इस बार तो नीतीश कुमार के चेहरे पर काम चल जाएगा, उसके बाद क्या होगा? गोपाल मंडल बोले निशांत ही उनकी गद्दी को संभालेंगे.

जेडीयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2025, 7:14 PM IST

भागलपुर: बिहार चुनावी मोड में है और इसी बीच नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने पर सियासी घमासान मचा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाडले जेडीयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि निशांत को राजनीति में लाना बहुत आवश्यक है क्योंकि नीतीश कुमार के बाद वह पार्टी को संभालेंगे. यदि ऐसा नहीं हुआ तो जेडीयू पार्टी समाप्त हो जाएगी.

निशांत का नहीं होगा विरोध: विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बाद जेडीयू पार्टी की चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते है कि निशांत राजनीति में आये, लेकिन हम लोग लगे हुए हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि निशांत कुमार को पार्टी में लाया जाए. वे आते हैं तो कोई विरोध नहीं करेगा.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (ETV Bharat)

राबड़ी देवी से कहीं बेहतर हैं निशांत: उन्होंने कहा कि जब राबड़ी देवी ने सरकार चला लिया तो निशांत इंजीनियर हैं. हम लोग भी उनको सहयोग करेंगे. जेडीयू को संभालने वाले नीतीश कुमार के अलावा कोई चेहरा नहीं है. निशांत राजनीति में नहीं आना चाहते, लेकिन हम लोग लगे हुए हैं. वे आएंगे और नीतीश की गद्दी को संभाल लेंगे.

"सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को पार्टी में लाना बहुत जरूरी है. वे आते हैं तो उनका कोई विरोध नहीं करेगा. हम लोगों को एक ऐसा लीडर चाहिए. वे बिहार को चला लेंगे. वे इंजीनियर हैं. हमलोग भी उनको सहयोग करेंगे." - गोपाल मंडल, जदयू विधायक

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल (ETV Bharat)

बेटे को चुनाव लड़वाएंगे: जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि जेडीयू के बड़े नेताओं में यह चर्चा है कि इस बार तो नीतीश कुमार के चेहरे पर काम चल जाएगा, लेकिन उसके बाद क्या होगा?. उन्होंने कहा कि हम तो नीतीश कुमार के पास अपने बेटे आशीष को लेकर गये थे. आशीष को नाथनगर विधानसभा से टिकट चाहिए, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा हम तो अपने बेटे को कभी नहीं लाये. मैंने कहा कि आप तो त्यागी आदमी हैं हम थोड़े हैं. हम तो बेटे को चुनाव लड़वाएंगे.

ये भी पढ़ें

भागलपुर: बिहार चुनावी मोड में है और इसी बीच नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने पर सियासी घमासान मचा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाडले जेडीयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि निशांत को राजनीति में लाना बहुत आवश्यक है क्योंकि नीतीश कुमार के बाद वह पार्टी को संभालेंगे. यदि ऐसा नहीं हुआ तो जेडीयू पार्टी समाप्त हो जाएगी.

निशांत का नहीं होगा विरोध: विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बाद जेडीयू पार्टी की चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते है कि निशांत राजनीति में आये, लेकिन हम लोग लगे हुए हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि निशांत कुमार को पार्टी में लाया जाए. वे आते हैं तो कोई विरोध नहीं करेगा.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (ETV Bharat)

राबड़ी देवी से कहीं बेहतर हैं निशांत: उन्होंने कहा कि जब राबड़ी देवी ने सरकार चला लिया तो निशांत इंजीनियर हैं. हम लोग भी उनको सहयोग करेंगे. जेडीयू को संभालने वाले नीतीश कुमार के अलावा कोई चेहरा नहीं है. निशांत राजनीति में नहीं आना चाहते, लेकिन हम लोग लगे हुए हैं. वे आएंगे और नीतीश की गद्दी को संभाल लेंगे.

"सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को पार्टी में लाना बहुत जरूरी है. वे आते हैं तो उनका कोई विरोध नहीं करेगा. हम लोगों को एक ऐसा लीडर चाहिए. वे बिहार को चला लेंगे. वे इंजीनियर हैं. हमलोग भी उनको सहयोग करेंगे." - गोपाल मंडल, जदयू विधायक

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल (ETV Bharat)

बेटे को चुनाव लड़वाएंगे: जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि जेडीयू के बड़े नेताओं में यह चर्चा है कि इस बार तो नीतीश कुमार के चेहरे पर काम चल जाएगा, लेकिन उसके बाद क्या होगा?. उन्होंने कहा कि हम तो नीतीश कुमार के पास अपने बेटे आशीष को लेकर गये थे. आशीष को नाथनगर विधानसभा से टिकट चाहिए, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा हम तो अपने बेटे को कभी नहीं लाये. मैंने कहा कि आप तो त्यागी आदमी हैं हम थोड़े हैं. हम तो बेटे को चुनाव लड़वाएंगे.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.