ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद अचानक BJP विधायक कृष्ण कुमार मंटू पहुंचे JDU ऑफिस, बोले- 'पुराने घर में अच्छा फील हो रहा' - KRISHNA KUMAR MANTU

कोई कितना भी आगे क्यों ना बढ़ जाए अपने पुराने दिन, पुराने घर को नहीं भूलता. कुछ ऐसा ही कृष्ण कुमार मंटू के साथ हुआ.

Krishna Kumar Mantu
कृष्ण कुमार मंटू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2025, 6:35 PM IST

पटना : बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का 26 फरवरी को विस्तार हुआ. आज मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया. सभी मंत्री भाजपा कोटे से बनाए गए हैं. उसी में से हैं अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू. कृष्ण कुमार मंटू को नीतीश कुमार ने आईटी विभाग दिया है.

JDU कार्यालय में कृष्ण कुमार का जोरदार स्वागत : कृष्ण कुमार मंटू बीजेपी कार्यालय और विभाग का कामकाज संभालने से पहले जेडीयू कार्यालय पहुंच गये. जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. कृष्ण कुमार मंटू का जेडीयू पुराना घर रहा है. कृष्ण कुमार जेडीयू से ही 2010 से 2015 तक विधायक रहे.

कृष्ण कुमार मंटू से खास बातचीत (Etv Bharat)

'अच्छा फील हो रहा' : कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि एनडीए एक है. जेडीयू कार्यालय में आकर अच्छा फील हो रहा है. मुख्यमंत्री से भी जाकर आशीर्वाद लेंगे और बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे. अभी तो पूरे बिहार में एनडीए का सम्मेलन चल रहा है.

''राजद के लिए नेता प्रतिपक्ष के लिए जरूरी सीट लाना भी मुश्किल हो जाएगा. 225 का लक्ष्य एनडीए ने रखा है, उससे अधिक हम लोग जीतेंगे फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाएंगे.''- कृष्ण कुमार मंटू, आईटी मंत्री, बिहार

Krishna Kumar Mantu
जेडीयू कार्यालय में कृष्ण कुमार मंटू का स्वागत (Etv Bharat)

'PM और CM के सपने को साकार करेंगे' : कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि मुझे जो विभाग मिला है, उसमें काफी संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार. मुख्यमंत्री का भी सपना विकसित बिहार है. हम कोशिश करेंगे उनके सपना को पूरा करें और अपने विभाग में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएंगे.

'NDA एक ही घर है' : कृष्ण कुमार मंटू को स्वागत करने वाले नीतीश कुमार के नजदीकी जेडीयू एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि अच्छा लग रहा है. कृष्ण कुमार पुराने घर में आए हैं और अब तो एनडीए एक ही घर है, सब हम लोग एक हैं.

ये भी पढ़ें :-

कौन हैं कृष्ण पटेल मंटू, जिन्हें BJP ने नीतीश कैबिनेट में बनाया मंत्री

पटना : बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का 26 फरवरी को विस्तार हुआ. आज मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया. सभी मंत्री भाजपा कोटे से बनाए गए हैं. उसी में से हैं अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू. कृष्ण कुमार मंटू को नीतीश कुमार ने आईटी विभाग दिया है.

JDU कार्यालय में कृष्ण कुमार का जोरदार स्वागत : कृष्ण कुमार मंटू बीजेपी कार्यालय और विभाग का कामकाज संभालने से पहले जेडीयू कार्यालय पहुंच गये. जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. कृष्ण कुमार मंटू का जेडीयू पुराना घर रहा है. कृष्ण कुमार जेडीयू से ही 2010 से 2015 तक विधायक रहे.

कृष्ण कुमार मंटू से खास बातचीत (Etv Bharat)

'अच्छा फील हो रहा' : कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि एनडीए एक है. जेडीयू कार्यालय में आकर अच्छा फील हो रहा है. मुख्यमंत्री से भी जाकर आशीर्वाद लेंगे और बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे. अभी तो पूरे बिहार में एनडीए का सम्मेलन चल रहा है.

''राजद के लिए नेता प्रतिपक्ष के लिए जरूरी सीट लाना भी मुश्किल हो जाएगा. 225 का लक्ष्य एनडीए ने रखा है, उससे अधिक हम लोग जीतेंगे फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाएंगे.''- कृष्ण कुमार मंटू, आईटी मंत्री, बिहार

Krishna Kumar Mantu
जेडीयू कार्यालय में कृष्ण कुमार मंटू का स्वागत (Etv Bharat)

'PM और CM के सपने को साकार करेंगे' : कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि मुझे जो विभाग मिला है, उसमें काफी संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार. मुख्यमंत्री का भी सपना विकसित बिहार है. हम कोशिश करेंगे उनके सपना को पूरा करें और अपने विभाग में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएंगे.

'NDA एक ही घर है' : कृष्ण कुमार मंटू को स्वागत करने वाले नीतीश कुमार के नजदीकी जेडीयू एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि अच्छा लग रहा है. कृष्ण कुमार पुराने घर में आए हैं और अब तो एनडीए एक ही घर है, सब हम लोग एक हैं.

ये भी पढ़ें :-

कौन हैं कृष्ण पटेल मंटू, जिन्हें BJP ने नीतीश कैबिनेट में बनाया मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.