ETV Bharat / state

विधायक सीपी सिंह के बयान पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, कांके भेजने की कही बात - VIOLENCE IN HAZARIBAG

हजारीबाग में हुई हिंसा को लेकर विधानसभा के दौरान विधायक सीपी सिंह और मंत्री इरफान अंसारी हमलावर रहे.

violence in Hazaribag
मंत्री इरफान अंसारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2025, 5:09 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और पूर्व मंत्री सीपी सिंह के बीच कटु शब्दों का दौर जारी रहा. हजारीबाग के इचाक में महाशिवरात्रि के दौरान हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व स्पीकर और भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने इचाक की घटना को मदरसे से जोड़ दिया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विधायक सीपी सिंह को इलाज के लिए कांके में भर्ती कराने की बात कह दी.

दरअसल, सीपी सिंह ने कहा कि मदरसों में हिंदू त्योहारों पर पत्थर और पत्थर फेंकने की शिक्षा दी जाती है. सीपी सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि राज्य में म्लेच्छों की सरकार चल रही है और इन म्लेच्छों से लड़ने के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा. दुनिया के किसी भी हिस्से में अगर आतंकी हिंसा होती है, तो उसके पीछे म्लेच्छों का हाथ होता है. सीपी सिंह ने इरफान अंसारी और आरएसएस के बारे में भी शब्दबाण चलाकर मर्यादा लांघ दी.

विधायक सीपी सिंह और मंत्री इरफान अंसारी के बयान (Etv Bharat)

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जिस तरह से सीपी सिंह सदन में बयान दे रहे हैं और मंत्रियों को पहचानते भी नहीं हैं, उससे लगता है कि उनकी तबीयत खराब है. इरफान अंसारी ने कहा कि सीपी सिंह का बीपी चेक करना पड़ेगा और उन्हें कांके भेजना होगा. उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता न करें, हम सीपी सिंह को थेरेपी देंगे. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मेरा अतिरिक्त विषय संस्कृत रहा है, सीपी सिंह को उर्दू पढ़नी चाहिए.

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और पूर्व मंत्री सीपी सिंह के बीच कटु शब्दों का दौर जारी रहा. हजारीबाग के इचाक में महाशिवरात्रि के दौरान हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व स्पीकर और भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने इचाक की घटना को मदरसे से जोड़ दिया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विधायक सीपी सिंह को इलाज के लिए कांके में भर्ती कराने की बात कह दी.

दरअसल, सीपी सिंह ने कहा कि मदरसों में हिंदू त्योहारों पर पत्थर और पत्थर फेंकने की शिक्षा दी जाती है. सीपी सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि राज्य में म्लेच्छों की सरकार चल रही है और इन म्लेच्छों से लड़ने के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा. दुनिया के किसी भी हिस्से में अगर आतंकी हिंसा होती है, तो उसके पीछे म्लेच्छों का हाथ होता है. सीपी सिंह ने इरफान अंसारी और आरएसएस के बारे में भी शब्दबाण चलाकर मर्यादा लांघ दी.

विधायक सीपी सिंह और मंत्री इरफान अंसारी के बयान (Etv Bharat)

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जिस तरह से सीपी सिंह सदन में बयान दे रहे हैं और मंत्रियों को पहचानते भी नहीं हैं, उससे लगता है कि उनकी तबीयत खराब है. इरफान अंसारी ने कहा कि सीपी सिंह का बीपी चेक करना पड़ेगा और उन्हें कांके भेजना होगा. उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता न करें, हम सीपी सिंह को थेरेपी देंगे. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मेरा अतिरिक्त विषय संस्कृत रहा है, सीपी सिंह को उर्दू पढ़नी चाहिए.

यह भी पढ़ें:

विधायक प्रदीप यादव ने सदन में उठाया अल्पसंख्यक मुसलमानों का मुद्दा, उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों और सच्चर कमेटी को लेकर पूछे सवाल

हजारीबाग हिंसा मामले पर मंत्री इरफान अंसारी का बयान, भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

हजारीबाग हिंसक झड़प की घटना पर भाजपा विधायकों की कड़ी प्रतिक्रिया, मंत्री डॉ इरफान अंसारी और सरकार पर लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.